- Home
- /
- संतरा परिषद होते ही चांदुर रेलवे से...
संतरा परिषद होते ही चांदुर रेलवे से 20 टन संतरे की खेप गुवाहाटी रवाना

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे। वंचित बहुजन आघाड़ी की तरफ से शहर में संतरा परिषद के आयोजन के बाद तहसील से 20 टन संतरे की पहली खेप गुवाहाटी भेजी गई है। वंचित के युवा प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा ने इस ट्रक का पूजन किया। संतरा परप्रांत रवाना होने से ऐसा माना जा रहा है कि संतरा परिषद को सफलता मिली। चांदुर रेलवे शहर में वंचित बहुजन आघाड़ी के युवा प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा की तरफ से आयोजित संतरा परिषद में नाशिक के अंगूर निर्यातदार राहुल खाडे उपस्थित थे। उन्होंने विश्वकर्मा के पास इच्छा जाहिर की थी कि वह भी संतरे का काम कर सकते है। यहां का संतरा असम, गुवाहाटी ले जा सकते है। उनकी इस सकारात्मक इच्छा के बाद उन्होंने व नीलेश विश्वकर्मा ने यंत्रणा काम पर लगाकर कुछ ही दिनों में चांदुर रेलवे तहसील से 20 टन संतरे की खेप तैयार की।
वरूड़ में इसका पैकिंग, संतरे माल का वैक्सीनेशन आदि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधिवत पूजन कर नीलेश विश्वकर्मा के हाथों शनिवार रात 1 बजे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर छिंदवाड़ा, प्रयागराज, बनारस, कोलकाता मार्ग से गुवाहाटी रवाना किया गया। इस अवसर पर चांदुर रेलवे तहसील के संतरा उत्पादक केशव केने, प्रशांत बोबडे, पंकज वानखड़े, श्रीकांत भोयर, नंदकिशोर खेरडे, राजू गफ्फार, सुनील सोनोने आदि उपस्थित थे। आगामी वर्ष में भी संतरे का उत्पादन इस तहसील में भारी मात्रा में होगा। इससे यहां बड़े व्यापारी पहंुचे तो चांदुर रेलवे तहसील को भी वरूड़, मोर्शी, चांदुर बाजार तहसील की तरह संतरा बाजारपेठ की तरह बड़ा स्वरूप मिलेगा, ऐसा नीलेश विश्वकर्मा ने कहा है। इस मौके पर ट्रक चालक लल्लनसिंह यादव का शाल, श्रीफल व पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
Created On :   21 Nov 2021 8:24 PM IST