बारिश शुरू होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी , बैल की मृत्यु 

As soon as the rain started, the incidents of snakebite increased, the death of the bull
बारिश शुरू होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी , बैल की मृत्यु 
अमरावती बारिश शुरू होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी , बैल की मृत्यु 

डिजिटल डेस्क,  दर्यापुर अमरावती।  तहसील के तोंगलाबाद में पिछले सप्ताह 9 जून को एक युवा किसान के बैल की सांप के कांटने से मृत्यु हो गई थी। उसी तरह की दूसरी घटना घटित हुई।  जानकारी के मुताबिक उमेश सदाशिव जऊलकार नामक किसान खेत में बुआई कर रहा था तब बैल अचानक नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इस कारण अचानक बैल को क्या हुआ। इसके लिए पशु विभाग के डॉक्टर को बुलाया गया। जब डॉक्टर ने बैल की जांच की तब उसे सर्पदंश होने की जानकारी मिली।

 बैल के पैर पर सांप के कांटने का निशान भी दिखाई दे रहा था। इस कारण बुआई के मुहाने पर किसान उमेश जऊलकर का 50 हजार  रुपए का नुकसान हो गया। सांप के कांटने की घटना नैसर्गिक अापदा के रूप में पहचानी जाती है। लेकिन ऐसी घटना में शासन स्तर पर किसी भी तरह की सहायता नहीं दी जाती हैै। तोंगलाबाद में घटित पहली घटना के बाद दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना में सहायता मिलने का कोई प्रावधान नहीं है। सांप काटने की घटना नैसर्गिक आपदा रहने से इस संकट के कारण की किसानों का भारी मात्रा में नुकसान होता है। इस कारण शासन द्वारा इस ओर ध्यान देकर किसानों को आर्थिक सहायता देने की मांग तोंगलाबाद की सरपंच वैशाली निरंजन पानझाडे ने की है। 

Created On :   24 Jun 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story