- Home
- /
- बारिश थमते ही फिर उमस ने किया...
बारिश थमते ही फिर उमस ने किया परेशान, फिलहाल नहीं बरसेंगे मेघ

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में बारिश थमते ही उमस ने परेशान कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल उमस से निजात नहीं मिलेगी। मौसम में नमी व गर्मी से हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन मूसलाधार बारिश की फिलहाल संभावना नहीं है। दक्षिण-पश्चिम हवा चल रही हैै, इसलिए तापमान में अचानक कमी आने की उम्मीद नहीं है।
रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बादल छाए रहने व धूप खिलने का सिलसिला जारी रहेगा। नमी व तापमान के कारण स्थानीय स्तर पर हो रहे बदलाव का असर दिखाई देगा। हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ समय के लिए भले ही ठंडक लगे, लेकिन उमस से निजात फिलहाल नहीं मिलेगी। नागपुर समेत पूरे विदर्भ में यही स्थिति बनी हुई है। सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में धूप खिलेगी।
Created On :   9 Aug 2021 9:51 AM IST