टीम के पहुंचते ही सोनोग्राफी गर्भपात केंद्रों में खलबली

As soon as the team arrived, there was a panic in the sonography abortion centers
टीम के पहुंचते ही सोनोग्राफी गर्भपात केंद्रों में खलबली
खंगाले जा रही रिपोर्ट टीम के पहुंचते ही सोनोग्राफी गर्भपात केंद्रों में खलबली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मराठवाड़ा में बीड़ जिले के परली और विदर्भ के वर्धा में भ्रूण हत्या की घटना सामने आने पर राज्य का स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद से जाग उठा। राज्य सरकार के आदेश पर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने सोनोग्राफी और गर्भपात केंद्रों की जांच शुरू की है, जिससे केंद्र संचालकों में खलबली मच गई है। अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने बताया कि शनिवार से सोनोग्राफी और गर्भपात केंद्रों की जांच शुरू की गई है।

खंगाला जाएगा सभी केंद्रों का पूरा रिकार्ड
मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए स्वतंत्र टीम बनाई है। बिना पूर्व सूचना सोनोग्राफी तथा गर्भपात केंद्रों पर पहुंचकर रिकार्ड खंगाला जाएगा। केंद्र का रजिस्ट्रेशन, मशीन खरीदी तथा अन्य दस्तावेजों की कड़ी जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी। 

स्वास्थ्य संचालक का महानगरपालिका को पत्र
शहर के सोनोग्राफी और गर्भपात केंद्रों की गोपानीय जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। स्वास्थ्य संचालक का महानगरपालिका को पत्र मिला है। महानगरपालिका ने जांच शुरू कर दी है। शहर में भ्रूण हत्या करने वाले सेंटर की नागरिकों से मनपा स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने का आह्वान किया गया है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

Created On :   24 Jan 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story