तोड़ूदस्ते के पहुंचते ही बर्डी में अतिक्रमणकारियों का फिर हंगामा

As soon as the vandalism arrived, the encroachers again created a ruckus in the birdie
तोड़ूदस्ते के पहुंचते ही बर्डी में अतिक्रमणकारियों का फिर हंगामा
2 ट्रक सामान जब्त तोड़ूदस्ते के पहुंचते ही बर्डी में अतिक्रमणकारियों का फिर हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा प्रवर्तन विभाग के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते की मंगलवार को सीताबर्डी मेन रोड और चौराहें पर कार्रवाई जारी रही। सड़क और फुटपाथ पर कपड़े विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण आए दिन ट्राॅफिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे रोजाना ट्राफिक जाम की समस्या निर्माण हो रही है। इसे देखते हुए मंगलवार को इन विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई से रोकने की कोशिश की। लेकिन भारी विरोध के बीच अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। 2 दस्तों ने मिलकर सीताबर्डी मेन रोड से कपड़े वालों का अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। इसी तरह की कार्रवाई धरमपेठ जोन अंतर्गत वायुसेना नगर से सेमिनरी हिल्स, टीवी टॉवर तक की गई। कार्रवाई में दोनों तरफ रोड और फुटपाथ का अतिक्रमण हटाया गया। 38 अतिक्रमणों का सफाया किया गया और 2 ठेले जब्त किए गए।

17 टीन शेड तोड़े गए :  नेहरूनगर जोन अंतर्गत गुरुदेव नगर चौक से तिरंगा चौक, गजानन चौक, सक्करदरा चौक, छोटा ताजबाग, भांडे प्लाट चौक, जगनाड़े चौक में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई। अवैध पद्धति से बनाए गए 17 टीन शेड तोड़े गए। 54 अतिक्रमण का सफाया कर 2 ट्रक सामान जब्त किया गया और 9 हजार रुपए का दंड वसूला गया। आकाशवाणी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के नेतृत्व में की गई।
 

Created On :   5 Jan 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story