चैतन्य के साथ आशा भोसले की जुगलबंदी ने बांधा समां, ‘दैनिक भास्कर’ था मीडिया पार्टनर

Asha Bhosale and Chaitanya, filled the new color in the orange city
चैतन्य के साथ आशा भोसले की जुगलबंदी ने बांधा समां, ‘दैनिक भास्कर’ था मीडिया पार्टनर
चैतन्य के साथ आशा भोसले की जुगलबंदी ने बांधा समां, ‘दैनिक भास्कर’ था मीडिया पार्टनर

डिजिटल डेस्क, नागुपर। पोते चैतन्य  के साथ आशा भोसले की जुगलबंदी ने संतरानगरी में नया रंग भर दिया। कड़ाके की सर्दी में दर्शक झूमते रहे ।  सर्दी की रात और आशा भोंसले का साथ। जैसे ही आशा ताई स्टेज पर पहुंचीं पूरा परिसर आशा ताई के नाम से गुंजायमान हो गया। अपनी पसंदीदा गायिका आशा भोसले को सामने देखकर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। स्टेज पर आते ही आशा ताई ने "ये मेरा दिल प्यार का दीवाना " गाने से शुरुआत की। मानकापुर स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट "मैं हूं आशा" लाइव इन कंसर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘दैनिक भास्कर’ मीडिया पार्टनर था। गायक सुदेश भोंसले और आशा भोसले ने अपनी आवाज के जादू से सर्दी की रात को और भी सुहाना बना दिया। आशा ताई के "इन आंखों मस्ती में मस्ताने हजारों हैं..." गाने पर श्रोताओं की तालियां बजती ही रहीं। फिर कड़कड़ाती ठंड में जब एक ‘एक मैं और एक तू... गाना हुआ तो श्रोता भी गुनगुनाने लगे। आशाताई के गानों के साथ दर्शक झूमने लगे।

Created On :   17 Dec 2018 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story