पुसद के आशीष देशमुख व नागपुर के आसिफ कुरैशी हैं शामिल

Ashish Deshmukh of Pusad and Asif Qureshi of Nagpur are involved.
पुसद के आशीष देशमुख व नागपुर के आसिफ कुरैशी हैं शामिल
प्रिविलेज कमेटी में विदर्भ के तीन अधिवक्ता पुसद के आशीष देशमुख व नागपुर के आसिफ कुरैशी हैं शामिल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिला न्यायालय के अधिवक्ता अंकुश तागडे के साथ गाडगे नगर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने और उन्हेंं गिरफ्तार करने के निषेध में अमरावती जिला वकील संघ की पांच दिवसीय हड़ताल को गंभीरता से लेकर महाराष्ट्र व गाेवा बार कौंसिल ने प्रिविलेज कमेटी का गठन किया है।  इस कमेटी में अमरावती एड. अनिल विश्वकर्मा के साथ नागपुर के एड. आसिफ कुरैशी और पुसद के अंकुश देशमुख का समावेश किया गया है। यह तीन सदस्यी समिति मामले की जांच के लिए जल्द ही अमरावती का दौरा करेगी।  प्रिविलेज कमेटी अमरावती आने के बाद एड. तागडे के साथ गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले का बयान दर्ज करेगी। घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच समिति की सकती है। ऐसा जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने बताया। 

वकीलों ने काले फीते लगाकर किया काम 
घटना के निषेध में पांच दिन जिला वकील संघ की ओर से कामबंद आंदोलन करने के बाद आगे अमरावती जिला न्यायालय के सभी वकीलोंं ने काली फीते लगाकर काम शुरू किया। पांच दिन के बाद वकील अपने-अपने पक्षकार के पैरवी करने न्यायालयीन कामकाज में व्यस्थ दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि वकीलों की पांच दिवसीय हड़ताल के कारण पैरवी के अभाव मेंं सैकड़ों आरोपियों को जेल जाना पड़ा है। 
 

Created On :   1 Jun 2022 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story