आशीष देशमुख कांग्रेस से निलंबित , प्राथमिक सदस्यता भी रद्द

Ashish Deshmukh suspended , primary membership from Congress also canceled
आशीष देशमुख कांग्रेस से निलंबित , प्राथमिक सदस्यता भी रद्द
राजनीति आशीष देशमुख कांग्रेस से निलंबित , प्राथमिक सदस्यता भी रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व विधायक आशीष देशमुख को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ टिप्पणी करना महंगा पड़ा। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस ने देशमुख को पार्टी से निलंबित कर उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी। पिछले कुछ दिनों से पूर्व विधायक देशमुख अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में है। राहुल गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खडगे और नाना पटोले तक को उन्होंने अपना निशाना बनाया। पार्टी भूमिका से अलग अपनी भूमिका रखी। 

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाने के बाद भाजपा ने इसे ओबीसी का अपमान बताया तो देशमुख ने भाजपा के अनुकूल भूमिका अपनाते हुए राहुल गांधी से ओबीसी समाज से माफी मांगने की अपील की। महाविकास आघाड़ी की संभाजीनगर की वज्रमूठ सभा में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पोटले पहुंचे नहीं, तो उन पर शिंदे सरकार से खोके लेने का आरोप लगाया। लगातार पार्टी विरोधी भूमिका और बयान देने के बाद कांग्रेस की शिस्तपालन (अनुशासन) समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को यह मियाद खत्म हो रही थी। शुक्रवार तक देशमुख से जवाब नहीं मिलने पर आखिरकार प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित और प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी। कांग्रेस ने दूसरी बार आशीष देशमुख पर कार्रवाई की है। इससे पहले देशमुख पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में कार्रवाई हुई थी। 

भूमिका पर नजर 
फिलहाल उनकी आगामी भूमिका पर सबकी नजर लगी है। हाल में राकांपा प्रमुख शरद पवार नागपुर दौरे पर आए थे। इस दौरान आशीष देशमुख ने शरद पवार को अपने खेत पर ले गए थे। इस दौरान पवार ने उनके कृषि क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की थी। ऐसे में उनके राष्ट्रवादी के मार्ग पर जाने की भी अटकलें लग रही थीं। चर्चा है कि आगामी दिनों में वे नागपुर में राष्ट्रवादी का भव्य सम्मेलन आयोजित कर सकते हैं। इस संबंध में पूर्व विधायक आशीष देशमुख से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिसाद नहीं मिला।


 

Created On :   8 April 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story