अभिनेता राजकुमार राव के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर 3 करोड़ रुपए मांगे

Asked for Rs 3 crore by making a fake email ID in the name of actor Rajkumar Rao
अभिनेता राजकुमार राव के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर 3 करोड़ रुपए मांगे
साइबर क्राइम अभिनेता राजकुमार राव के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर 3 करोड़ रुपए मांगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर 3 करोड़ मांगने का मामला सामने आया है। खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। राजकुमार राव ने फर्जी ईमेल का स्क्रीन शॉट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि कृपया इस तरह के फर्जी लोगों से सावधान रहें, मैं किसी सौम्या को नहीं जानता। ये लोग फर्जी ईमेल आईडी और मैनेजर्स का इस्तेमाल कर लोगों को उल्लू बना रहे हैं। जो स्क्रीन शॉट अभिनेता ने साझा किया है उसमें फिल्म साइन करने के लिए मेहनताने के रुप में 3 करोड़ 10 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान करने को कहा गया है। 

ईमेल में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि उसे खुद अभिनेता ने अपनी ओर से भेजा है। अर्जुन सिंह नाम के व्यक्ति को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि आपसे और मेरी मैनेजर सौम्या से मेरी बातचीत के मुताबिक मैं कहना चाहूंगा कि हनीमून पैकेज नाम की फिल्म को करने के लिए मैं सहमत हूं जिसे संतोष मास्की लिख रहे हैं वहां फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। मैं मुंबई में नहीं हूं इसलिए ईमेल पर सहमति भेज रहा हूं। फिल्म साइन करने, स्क्रिप्ट सुनने, एग्रीमेंट बनाने की प्रक्रिया मेरे मुंबई में आने के बाद पूरी होगी। समझौता तब लागू होगा जब कुल फीस का 50 फीसदी यानी 3 करोड़ 10 लाख रुपए मेरे खाते में जमा कराए जाएंगे। आगे ईमेल में लिखा है कि मेरे मैनेजर सौम्या ने जो मुझे बताया उसके मुताबिक आप मुझे 10 लाख रुपए नकद और 3 करोड़ चेक के जरिए देंगे। आगे लिखा है कि मैं 6 जनवरी को हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में नरेशन के लिए कंफर्टेबल हूं। निर्माता, निर्देशक समेत सभी को ईमेल के जरिए निमंत्रण है। रिगार्ड्स राजकुमार राव। अभिनेता ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है या नहीं।   

Created On :   5 Jan 2022 1:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story