हंगामे के साथ शुरु हुआ शीत सत्र, विपक्ष के हंगामे के चलते कार्रवाई कल तक स्थगित

Assembly adjourned till tomorrow after noisy protests by Opposition
हंगामे के साथ शुरु हुआ शीत सत्र, विपक्ष के हंगामे के चलते कार्रवाई कल तक स्थगित
हंगामे के साथ शुरु हुआ शीत सत्र, विपक्ष के हंगामे के चलते कार्रवाई कल तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतसत्र का पहला दिन हंगामेदाार रहा। विपक्ष द्वारा किसानों की मांगों को लेकर बवाल मचाने से विधानसभा और विधानपरिषद दोनों ही सदनों का कामकाज मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। भारी हंगामे के चलते पहले 10 मिनट के लिए सभा स्थगित की गई। पश्चात कामकाज शुरू किया गया लेकिन विपक्ष ने कीटनाशक छिड़काव से किसानों की मौत, किसानों की कर्जमाफी,फसल को उचित दाम देने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया जिससे दोनों सदनों की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित की गई।

चार सप्ताह अधिवेशन चलाने की मांग  : उल्लेखनीय है कि राज्य विधानमंडल का 10 दिवसीय अधिवेशन 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 10 दिन का कामकाज होगा।   विधान सभा के लिए 1945 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 9675 तारांकित प्रश्न, 202 आधा घंटे चर्चा का प्रस्ताव और 401 अशासकीय प्रस्ताव स्वीकारे गए हैं। विधान परिषद के लिए 761 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 2916 तारांकित प्रश्न, 163 अशासकीय प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिसमें 19 विधेयक, जिसमें प्रस्तावित 13 विधेयक और लंबित 6 विधेयक हैं। अधिवेशन के लिए पुलिस का जगह-जगह तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है। फिलहाल 10 दिन के अधिवेशन को चार सप्ताह चलाने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने  कहा कि विपक्ष द्वारा चर्चा की तैयारी दिखाने पर सरकार को अधिवेशन बढ़ाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।

विद्यापीठ सुधार विधेयक रखा जाएगा : उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा महाराष्ट्र सार्वजनिक िवद्यापीठ सुधार विधेयक अंतर्गत विद्यापीठ प्राधिकरण में सुधार सूचित करने वाला विधेयक विधानसभा में रखा जाएगा। इस विधेयक सहित 12 प्रस्तावित और 6 लंबित विधेयक सभागृह में रखा जाएगा। प्रस्तावित विद्यापीठ सुधार विधेयक में व्यवस्थापन परिषद पर पिछड़ावर्ग के चयन करने की पद्धति में सुधार, विद्यापीठ के प्राधिकरण गठित करने बाबत अवधि में अस्थायी बढ़ोतरी आदि शामिल है।

ये विधेयक आएंगे पटल पर : इसके अलावा महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न पणन (विकास व विनियम) (दूसरा सुधार), महाराष्ट्र जिला परिषद व पंचायत समिति (सुधार), महाराष्ट्र सार्वजनिक विश्वस्त संस्था (तीसरा सुधार), महाराष्ट्र महानगरपालिका (दूसरा सुधार), पंढरपुर मंदिर (सुधार), महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत व औद्योगिक नागरी (सुधार), महाराष्ट्र मुद्रांक (सुधार व विधि ग्राहयीकरण), महाराष्ट्र जमीन महसूल संहिता (दूसरा सुधार), महाराष्ट्र न्यायालयीन फीस (सुधार), महाराष्ट्र स्वयं अर्थ सहायता शाला (सुधार), महाराष्ट्र ग्राम पंचायत (सुधार) और महाराष्ट्र ग्राम पंचायत (कारखानों से कर की बजाय एकमुश्त रकम के स्वरूप में अंशदान देने संबंधी) विधेयक तथा महाराष्ट्र वाहन, खिसकता जीना व मार्ग विधेयक विधानसभा में रखे जाएंगे। शिर्डी विमानतल के नामविस्तार का शासकीय प्रस्ताव भी दोनों सभागृह में रखा जाएगा।

Created On :   11 Dec 2017 3:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story