- Home
- /
- तीसरी संतान होने पर सहायक अध्यापक...
तीसरी संतान होने पर सहायक अध्यापक को नौकरी से निकाला

डिजिटल डेस्क ,छिंदवाड़ा। संविदा शिक्षक बनने के लिए एक आवेदक ने अपनी वैवाहिक स्थिति व बच्चों की जानकारी शासन को सही-सही नहीं दी। आवेदक के तीन बच्चे थे, लेकिन नौकरी पाने की लालच में संबंधित ने तीसरे बच्चे की जानकारी छिपा दी। शिकायत के बाद जब इसका खुलासा हुआ, तो दोषी को सेवा से हटा दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि दोषी शिक्षक का संविदा शिक्षक से सहायक अध्यापक संवर्ग में संविलियन भी हो चुका है। विभागीय कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
जांच के बाद हुआ खुलासा-
उल्लेखनीय है कि 2010 में नौकरी हासिल करते वक्त बच्चों की जानकारी छिपाने पर सोमवार को सहायक अध्यापक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। जांच में अधिकारियों ने पाया कि सहायक अध्यापक ने शासन को गुमराह कर अपने दो बच्चे होने की ही जानकारी अधिकारियों को दी थी। जब जांच हुई तो अध्यापक के तीन बच्चे निकले। जिसके बाद शिक्षक को नौकरी से लिए बर्खास्त कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला-
मामला हर्रई विकासखंड के ग्राम धनोरा का है। यहां 2010 में कन्या प्राथमिक शाला हर्रई में पुरुषोत्तम डेहरिया की नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर की गई थी। नियुक्ति के दौरान सहायक अध्यापक ने शपथ पत्र दिया था कि उसके दो ही बच्चे हैं। जिसके आधार पर नियुक्ति पत्र थमा दिया गया, लेकिन बाद में अधिकारियों के पास शिकायत आई कि सहायक अध्यापक द्वारा फर्जी हलफनामा प्रस्तुत किया था। शिकायक के आधार पर जांच हुई तो मामला सही भी पाया गया। जिसके बाद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है।
दहेज प्रताडऩा में फंसा सहायक अध्यापक -
दहेज प्रकरण की वजह से पुलिस अभिरक्षा में रहे सहायक अध्यापक को भी मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक शाला मोहरिया में पदस्थ अध्यापक राजकुमार मेहरा के खिलाफ नरसिंहपुर के स्टेशनगंज में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया न्यायालय ने जेल भेज दिया जहां वह 48 घंटे से ज्यादा समय तक रहा। जिसके बाद सहायक अध्यापक को निलंबित कर बीईओ कार्यालय अटैच कर दिया गया है।
पटवारी निलंबित-
बिना किसी सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहने पर पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। अमरवाड़ा के राजस्व निरीक्षक मंडल अमरवाड़ा-2 के पटवारी हल्का नंबर-44 की पटवारी कुमारी ऊषा मरकाम के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी। बिना सूचना के अवकाश पर रहने सहित कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर सस्पेंड अमरवाड़ा तहसील कार्याल अटैच कर दिया गया है।
Created On :   12 March 2019 10:30 PM IST