- Home
- /
- अवंतीबाई चौराहा दमोह रोड रैपुरा के...
अवंतीबाई चौराहा दमोह रोड रैपुरा के पास खड़े एस्टर एआर 1600 कंपनी की बैटरी चोरी

By - Bhaskar Hindi |28 Oct 2022 11:54 AM IST
पन्ना अवंतीबाई चौराहा दमोह रोड रैपुरा के पास खड़े एस्टर एआर 1600 कंपनी की बैटरी चोरी
डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 27अक्टूबर को फरियादी अभय जैन पिता सोमचंद्र जैन उम्र 30 वर्ष निवासी रैपुरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अवंतीबाई चौराहा दमोह रोड रैपुरा के पास खड़े हाईवा क्रमांक एमपी-35-एचए-0440 की एस्टर एआर 1600 कंपनी की बैटरी नंबर एमपी-21-एल150ए009 एवं एस्टर एआर 1600 कंपनी की बैटरी नंबर एमपी21एल150ए049 कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि 11 बजे से सुबह 06 के बीच में चोरी कर ले गया है। यदि बैटरी मिलती है तो मैं उसे पहचान लूंगा। दोनों बैटरी नीले रंग की है जिसकी कीमत 30000 रुपये है। पुलिस ने उक्त सूचना पर मामला कायम विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Created On :   28 Oct 2022 5:24 PM IST
Next Story