- Home
- /
- जबलपुर, भोपाल व कोटा स्टेशन में...
जबलपुर, भोपाल व कोटा स्टेशन में लहराएगा सौ फीट ऊंचा तिरंगा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शीर्घ ही सौ फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लहराएगा। इस संबंध में बताया गया है कि देश भर में राष्ट्रीय भावना को बढ़ाने व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि देश के सबसे व्यस्ततम 75 रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा (राष्ट्रध्वज) लगाएगा। इन स्टेशनों पर पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर, भोपाल व कोटा स्टेशन भी शामिल है । भारतीय रेल ने इन स्टेशनों के परिसर में इस साल के अंत तक 100 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने का फैसला किया है । रेलवे बोर्ड ने 22 अक्टूबर को इस सिलसिले में आदेश जारी किया था जिसे सभी क्षेत्रीय रेलवे को भेज दिया गया है ।
यह आदेश पश्चिम मध्य रेलवे पहुंच गया है।
अगले माह तक काम करें पूरा
रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये आदेश के मुताबिक संबद्ध अधिकारियों से अगले महीने के अंत तक राष्ट्र ध्वज लगाने का काम पूरा करने को कहा गया है । यह आदेश रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (स्टेशन विकास) विवेक सक्सेना ने जारी किया है इसमें कहा गया है कि बोर्ड ने पहले के ए 1 श्रेणी के सभी रेलवे स्टेशनों पर कम से कम 100 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने का फैसला किया है।
शत-प्रतिशत पेपरलेस करने का लक्ष्य
भारतीय रेलवे को शत-प्रतिशत पेपरलेस करने के लिए रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसके तहत वह अब एक दूसरे विभाग आदि को जो पत्र लिखा जाता था, वह ईमेल के जरिये व कर्मचारियों को कोई संदेश देना होगा, तो वाट्सएप का उपयोग किया जायेगा । कागज के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए रेलवे बोर्ड में यह पहल शुरू हुई है। उल्लेखनीय है कि अभी सभी जोन में रेलवे बोर्ड का आदेश व सर्कुलर कागज में आता था, लेकिन, हर जोन को ऑनलाइन कर रेलवे में कागज बचाने की कवायद शुरू हो गई है. रेल अधिकारियों की ई-मेल आईडी बनी है. मुख्य पद पर कार्यरत रेलकर्मियों को भी सीयूजी नंबर मिला है।
पेपरलेस रेलवे
- - पेपरलेस रेलवे का अभियान दो वर्षों से शुरू है. इससे पश्चिम मध्य रेलवे जोन की सभी ट्रेनों के कोच में आरक्षण चार्ट लगना बंद हो गया ।
- - भविष्य में रेलकर्मियों पे स्लीप नहीं देने की योजना है ।
- - मोबाइल पर जनरल टिकटिंग शुरू हो गया है. ई-टिकट पहले से चल रहा है ।
- - रेलवे की भर्ती परीक्षा और टेंडर ऑनलाइन हो रहे हैं ।
- - रेलकर्मियों को ई-टिकट देने की योजना है ।
- - ट्रेन चालक व गार्ड को ड्यूटी की सूचना मोबाइल पर एसएमएस से दी जाती है
Created On :   14 Nov 2018 2:31 PM IST