आधी रात को कामनापुर वासियों ने निकाला बिजली केंद्र पर मोर्चा

At midnight, the residents of Kamnapur took out a front at the power center
आधी रात को कामनापुर वासियों ने निकाला बिजली केंद्र पर मोर्चा
अमरावती आधी रात को कामनापुर वासियों ने निकाला बिजली केंद्र पर मोर्चा

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे (अमरावती)। पिछले एक माह से रात के समय गांव की बिजली गुल होती रहने से कामनापुर घुसली ग्राम के नागरिक काफी परेशान है । रविवार की रात फिर से बिजली गुल हो जाने से संतप्त हुए गांव के नागरिकों ने रविवार मध्यरात्रि को नारगावंडी ग्राम के बिजली केंद्र पर ठिया आंदोेलन किया। विधायक प्रताप अडसड ने रात को ही अधिकारियों से संवाद कर दूसरे दिन ट्रांसफार्मर शुरू करने के निर्देश दिए। सोमवार को मरम्मत कर ट्रांसफार्मर शुरू किए जाने से ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली है। 

धामणगांव रेलवे तहसील में आनेवाले कामनापुर घुसली ग्राम की आबादी दो हजार है। इस गांव को बिजली आपूर्ति करनेवाले ट्रांसफार्मर में पिछले डेढ़ माह से खराबी आने के कारण इस गांव की बिजली आपूर्ति रात के समय चालू-बंद हुआ करती है। बारिश के दिनों में ग्रामवासियों की परेशानी बढ़ने से संतप्त हुए नागरिकों ने रविवार मध्यरात को नारगावंडी ग्राम के बिजली केंद्र पर पहुंचकर वहां धरना दिया।  जब तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होती तब तक डेरा जमाए रखने की भूमिका ग्रामवासियों ली थी। इस आंदोलन की जानकारी विधायक प्रताप अडसड को मिलने पर उन्हांेने मध्यरात्रि को महावितरण के उपअभियंता यू.के. राठोड से संपर्क कर किसी भी हालत में ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक महोदय की मध्यस्थता के डेढ़ घंटे बाद कामनापुर घुसल ग्रामवासियों ने आंदोलन समाप्त किया। सोमवार को सुबह गांव ट्रांसफार्मर दुरुस्त किया गया है। रात को ठिया आंदोलन में सरपंच राजेश बांते, उपसरपंच सुभाष ढबले, सागर घुसलीकर, महेंद्र बांते, दिनेश रिठे, रामकृष्ण लसवंते, रंजन शिंगणापुरे, रघुनाथ मडावी, रोशन कोडापे, मनोहर लसवंते, शरद मोहोड, सुरेश बोरकर सहित सैकडों नागरिक शामिल हुए थे। 

Created On :   2 Aug 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story