- Home
- /
- चहल-पहल वाले मार्ग पर एटीएम फोड़ा,...
चहल-पहल वाले मार्ग पर एटीएम फोड़ा, नहीं निकले रुपए

डिजिटल डेस्क, (वरूड) अमरावती । शहर के सर्वाधिक चहल-पहल वाले पांढुर्णा चौक के पास के बैंक ऑफ इंडिया और इसाफ माइक्रो फाइनांस कंपनी को मंगलवार मध्यरात्रि के बाद तोड़ने का प्रयास किया। एटीएम को फोड़ने के बाद उसमें से पैसे निकालने में बदमाशों को सफलता नहीं मिल पाई। वरुड संतरा नगरी में इस तरह की यह पहली घटना होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। जानकारी के मुताबिक शहर के पांढुर्णा चौक के पास अप्रोच रोड पर बैंक ऑफ इंडिया व इसाफ मायक्रो फाइनांस कंपनी के एटीएम है।
बदमाशों ने मंगलवार मध्यरात्रि के बाद 2.30 बजे के बाद इन दोनों एटीएम को निशाना बनाते हुए उसमे घुसकर उसे फोड दिया। दोनों एटीएम फोडने के बाद उसमे से पैसे निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन पैसे निकालने में इन बदमाशों को सफलता नहीं मिली। एटीएम तोड़ने की जानकारी बैंक के मुंबई कंट्रोल रूम से वरुड पुलिस को तत्काल दी गई। कुछ ही समय में वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे और बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच शुरू की। बुधवार को ग्रामीण अपराध शाखा कादल भी वरुड शहर आ पहुंचा और उन्होंने फुटेज देखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और श्वानपथक को भी बुलाया गया था। प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव व उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीलेश पांडे ने भी घटनास्थल पर भेंट देकर वहां का जायजा किया। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Created On :   12 May 2022 12:39 PM IST