- Home
- /
- एटीएम फोड़ रहा था, नागरिकों ने...
एटीएम फोड़ रहा था, नागरिकों ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया

डिजिटल डेस्क, औरंंगाबाद । एमआईडीसी वालूज के बजाज नगर के प्रताप नगर में स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में तोड़फोड़ कर उसमें से नकद राशि पार करने की कोशिश की गई। मामले में एटीएम में सेंध लगाने के आरोपी बाबासाहब रुस्तमराव झुंबड़ (26, वाघरूल दाभाड़ी, तहसील बदनापुर, जिला जालना) को नागरिकों ने रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। नागरिकों और पुलिस के समय सूचकता दिखाने से एटीएम में रखी राशि सुरक्षित रही।
मामले में शेख गुफरान शेख काशिम (चंपा चौक, जिन्सी) की फरियाद के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे एक्सिस बैंक के सलाहकार एड यादव ने बताया कि शनिवार रात महाराणा चौक, बजाज नगर स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम फोड़कर उसमें से नकद राशि पार करने की कोशिश की गई। मशीन फोड़नेवाले को पुलिस ने पकड़कर रखा है। इस कारण शेख गुफरान ने एमआईडीसी वालूज पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस बारे में एमआईडीसी वालूज पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। विशेष है कि एमआईडीसी वालूज परिसर में एटीएम मशीन फोड़ने की यह विगत छह माह में तीसरी घटना है। जिससे एटीएम की सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है।
Created On :   5 July 2021 2:22 PM IST