खल्लार में चार के खिलाफ एट्रासिटी का अपराध दर्ज

Atracity crime registered against four in Khallar
खल्लार में चार के खिलाफ एट्रासिटी का अपराध दर्ज
पानी को लेकर विवाद खल्लार में चार के खिलाफ एट्रासिटी का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर( अमरावती)। खल्लार थाने के कमालपुर (तरोड़ा) में पानी भरने के विवाद के चलते एक युवक को चार लोगों ने जातिसूचक गालीगलौज कर उसके साथ मारपीट की। मामले में पीड़ित युवक ने खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी गुरुनाथ नायडू कर रहे है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम उमेश पंजाबराव आठवले (30, कमालपुर तरोड़ा) है। सुरेश विश्वनाथ वारुलकर, प्रमोद सुरेश वारुलकर, राजेश सुरेश वारुलकर, नीलेश सुरेश वारुलकर (चारों कमालपुर, तरोड़ा निवासी) ने सोमवार को सुबह 8 बजे उमेश आठवले जब गांव की पानी की टंकी के पास दिनेश इंगले से पानी छोड़ने पर चर्चा कर रहा था।  तभी प्रमोद वारुलकर ने वहां पहंुचकर उमेश को जातिसूचक गालीगलौज किया। उसी समय राजेश, नीलेश व उसके पिता सुरेश वारुलकर भी वहां पहंुचे। आरोपी नीलेश ने लाठी से उमेश की पेट, हाथ और पैर पर लाठी से हमला करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दीं। इस तरह की शिकायत उमेश आठवले ने खल्लार थाने में दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 34 व एट्राेसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी गुरुनाथ नायडू कर रहे है।  

Created On :   18 May 2022 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story