धमाके की साजिश मामले में हुई पांचवीं गिरफ्तारी, एटीएस ने की कार्रवाई

ATS arrested a terrorist in case of bomb blast planing in maharashtra
धमाके की साजिश मामले में हुई पांचवीं गिरफ्तारी, एटीएस ने की कार्रवाई
धमाके की साजिश मामले में हुई पांचवीं गिरफ्तारी, एटीएस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में धमाके की साजिश रचने के मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ते (APS) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश पवार बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद पवार को कोर्ट में पेश किया गया।

ATS के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पवार को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि पवार भी इस मामले में नालासोपारा से गिरफ्तार वैभव राऊत के साथ धमाके की साजिश रचने में शामिल था। अब तक इस मामले में पावर के अलावा राऊत, शरद कलस्कर, सुधन्वा गोंधलेकर और श्रीकांत पांगारकर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पांगारकर शिवसेना का पूर्व नगरसेवक रह चुका है। उसे पिछले दिनों जालना से गिरफ्तार किया गया था।

पवार के खिलाफ ATS ने अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून की धारा 20 व भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 16 व 18 के अलावा एक्स्लोसिव सबस्टेंस एक्ट की धारा 4,5 व 9बी के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उससे अभी पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पवार दो साल से मामले में गिरफ्तार आरोपियों के संपर्क में आया था। संभावना जताई जा रही है कि वह भी हिंदुवादी संगठनों के लिए काम करता था।

गौरक्षक वैभव राऊत को भी गिरफ्तार किया था
गौरतलब है कि ATS ने 10 अगस्त को इस मामले में गौरक्षक वैभव राऊत को नालासोपारा से गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके घर से ATS को कई देसी बम व पिस्तौल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक समाग्री मिली थी। जांच के बाद ATS ने दावा किया था कि इस विस्फोटक समाग्री का इस्तेमाल राज्य के विभिन्न इलाकों में धमाका करना के लिए किया जाना था।

Created On :   25 Aug 2018 5:54 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story