ATS का दावा : सनबर्न फेस्टिवल के दौरान रची गई थी बड़े धमाके की साजिश

ATS claims in court :  trial of blast during the Sunburn festival in Pune
ATS का दावा : सनबर्न फेस्टिवल के दौरान रची गई थी बड़े धमाके की साजिश
ATS का दावा : सनबर्न फेस्टिवल के दौरान रची गई थी बड़े धमाके की साजिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकि व धमाके की साजिश रचने के मामले में नालासोपारा से गिरफ्तार आरोपियों ने पुणे के सनबर्न फेस्टिवल के दौरान धमाके का षणयंत्र रचा था। मंगलवार को अातंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुनील गोनसाल्विस ने मुंबई सत्र न्यायालय में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मामले में गिरफ्तार आरोपी सुधन्वा गोंधलेकर व शरद कलस्कर ने यह साजिश रची थी। जबकि आरोपी श्रीकंात पांगारकर ने धमाके के लिए पैसे का इंतजाम करने की जिम्मेदारी उठाई थी। आरोपियों ने सनबर्न फिस्टिवल के साथ पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन के दौरान भी धमाके की साजिश रची थी।

पद्मावत की रिलीज के समय भी करना चाहते थे धमाके
एडवोकेट गोनसाल्विस ने कहा कि इस मामले की जांच में काफी प्रगति हुई है। आरोपियों के पास से बरामद हथियार के तार उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व कर्नाटक से जुड़े हैं। इसकी हमें अभी भी जांच करनी है। इसके अलावा आरोपियों ने हथियार बनाना कहा से सीखा था इस पहलू की भी गहराई से जांच करनी है। आरोपियों ने 12 प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण लिया था। इसमे से दो प्रशिक्षण केंद्र महाराष्ट्र में थे। बाकी कहा थे इसकी भी जांच एटीएस को करनी है। इसके लिए आरोपियों को हमे दूसरे राज्यों में ले जाना पड़ेगा। इसलिए मामले से जुड़े आरोपियों की हिरासत बढाई जाए।

अदालत में एटीएस का दावा, नालासोपारा हथियार बरामदगी प्रकरण
इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी वैभव राऊत, कलसकर, गोंधलेकर व पांगारकर को तीन सितंबर तक के लिए एटीएस कि हिरासत में भेज दिया। इससे पहले एटीएस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। गौरतलब है कि एटीएस ने पिछले दिनों मामले से जुड़े तीन आरोपियों को नालासोपारा से गिरफ्तार किया था जबकि एक को जालना से पकड़ा गया था। एटीएस ने आरोपियों के पास देसी बम व पिस्तौल के अलावा दूसरे हथियार बरामद किए थे। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने धमाके की साजिश रचने के मामले में आरोपी शरद कलस्कर की हिरासत को लेकर आवेदन किया। न्यायाधीश ने बुधवार को इस आवेदन पर सुनवाई रखी है।  

Created On :   28 Aug 2018 8:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story