शिकायत करने थाने जा रहे पिता-पुत्र पर हमला, जान से मारने की धमकी भी दी

Attack on father-son going to police station to complain
शिकायत करने थाने जा रहे पिता-पुत्र पर हमला, जान से मारने की धमकी भी दी
शिकायत करने थाने जा रहे पिता-पुत्र पर हमला, जान से मारने की धमकी भी दी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। थाने में शिकायत करने जा रहे पिता-पुत्र पर रिश्तेदार ने हमला कर दिया। पिटाई कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटित प्रकरण से सोमवार को लकड़गंज थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इतवारी तेलीपुरा निवासी सुजीत अशोक जैन (39) है। सोमवार को सुजीत के चाचा ने खिड़की खोली थी, जिसे बाद में सुजीत ने बंद कर दिया, लेकिन इस बात को लेकर सुजीत का चाचा की लड़की से विवाद हो गया। इसके बाद सुजीत अपने पिता के साथ थाने में शिकायत करने जा रहा था।

इस बीच चाचा की लड़की ने फोन कर यह बात अपने पति मुकेश मनोज खरे (26) को बताई। जिससे मुकेश ने अपने दो मित्रों की मदद से लकड़गंज थाने के समीप सुनील होटल चौक में सुजीत की मोटरसाइकिल रोक ली। सुजीत और उसके पिता को धमकाया। इस दौरान किसी धारदार वस्तु ने सुजीत पर हमला कर उसे घायल कर दिया और हेलमेट से उसके पिता की पिटाई की। घटित प्रकरण से मुकेश और उसके दो मित्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Created On :   21 July 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story