- Home
- /
- अफ्रीकी मूल के ड्रग तस्करों को...
अफ्रीकी मूल के ड्रग तस्करों को पकड़ने गई एनसीबी टीम पर हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पांच अधिकारी अफ्रीकी मूल के ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जख्मी हो गए जिनमें से एक को सिर में गंभीर चोट आई है। गुरूवार देर रात मानखुर्द इलाके में रेल पटरियों के पास जंगल से सटे इलाके में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों ने पत्थरों और धारदार हथियारों से एनसीबी की टीम पर हमला किया। कार्रवाई के दौरान एनसीबी एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से एक करोड़ रुपए के ड्रग्स बरामद करने में सफल रही जबकि चार से पांच ड्रग तस्कर भागने में सफल रहे।
एनसीबी को जानकारी मिली थी कि मानखुर्द में रेल पटरियों के पास जंगल के इलाके में अफ्रीकी मूल के ड्रग पेडलर रोज रात को नशे का कारोबार करते हैं। इसके बाद जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की अगुआई में एनसीबी की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरोपियों ने पत्थर और धारदार हथियार से एनसीबी की टीम पर हमला कर दिया। अंधेरे और मुश्किल इलाके के चलते ज्यादातर आरोपी भाग निकले लेकिन ओबियोरा इकवेलर नाम के एक नाइजीरियाई मूल के आरोपी को एनसीबी के अधिकारियों ने चोटिल होने के बावजूद दबोच लिया। उसके पास से हेरोइन, कोकीन और एमडी बरामद की गई है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। एनसीबी ने धारदार हथियार भी जब्त किए हैं। वानखेडे ने बताया कि वहां लंबे समय से नशे का कारोबार होने की शिकायत मिल रही थी इसलिए कार्रवाई की गई। हमले में जख्मी अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि बाकी चार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम पर अफ्रीकी मूल के आरोपियों ने हमला किया है।
Created On :   13 Aug 2021 8:00 PM IST