पुलिस पर हमले, एक माह में फैसला दें निचली अदालतें

Attack on police, lower courts should give verdict in a month
पुलिस पर हमले, एक माह में फैसला दें निचली अदालतें
पुलिस पर हमले, एक माह में फैसला दें निचली अदालतें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश को आदेश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि, नागपुर शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ ट्रायल पूरा करके एक माह में उस पर फैसला आ जाए। इसके साथ ही गृहविभाग के सचिव को आदेश दिए गए हैं कि, वे पुलिसकर्मियों पर हमले रोकने के लिए ठोस समाधान प्रस्तुत करें। उन्हें इस संबंध में बैठक लेकर 3 नवंबर तक उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के शरीर पर बॉडी कैमरे लगाने के लिए एक हजार वीडियो कैमरों का प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भेजने के आदेश पुलिस आयुक्त को दिए गए हैं। बॉडी कैमेरे से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के काम-काज पर नजर रखने और उन पर होने वाले हमलों को रोकने में मदद मिलेगी। 

Created On :   21 Oct 2020 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story