ऑटो में चाकू से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Attack with knives in auto, Three accused arrested, An absconding
ऑटो में चाकू से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
ऑटो में चाकू से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू मारकर एक युवक को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी मौके से फरार है। एक पत्रवार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि गोलू उर्फ दुर्गा प्रसाद केवट, अजय साकेत और एक 17 वर्षीय ने मामूली बात कि ऑटो कैसे चला रहे हो को लेकर युवक से विवाद किया और फिर चाकू निकाल जांघ में मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या का एक आरोपी मोहित केवट अभी भी फरार है।

डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित-
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  15-7-19 को शाम लगभग 5-15 बजे 100 डायल मे सूचना मिली कि बड़ा पत्थर रांझी मेजर किराना के सामने मारपीट होने से एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है, सूचना पर पहुंची 100 डायल एवं पैट्रोलिंग थाना मोबाइल के द्वारा घायल पड़े हुये व्यक्ति को तत्काल शासकीय रांझी अस्पताल ले जाया गया जहॉ डाक्टर ने परीक्षण उपरांत घायल को मृत घोषित कर दिया।  

यह था पूरा मामला-
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी रांझी  मंजीत सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी धर्मेश दीक्षित रांझी शासकीय अस्पताल पहुंचे एवं मृतक के सम्बंध में पतासाजी की तो मृतक का नाम पवन मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी मुण्डी टोरिया पानी की टंकी के पास रांझी ज्ञात हुआ। घटना स्थल के आसपास के फुटेज खंगाले गये एवं घटित हुई घटना के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि झल्लू वंशकार निवासी नई बस्ती झण्डा चौक का पवन मिश्रा के साथ था और झल्लू वंशकार मोटर सायकिल चला रहा था। पवन मिश्रा पीछे  बैठा हुआ था। 

पूछताछ की गयी
यह जानकारी लगते ही, झल्लू वंशकार के सम्बंध मे पतासाजी कर पूछताछ की गयी तो झल्लू वंशकार उम्र 35 वर्ष ने बताया कि उसने एवं पवन मिश्रा ने बड़ा पत्थर रांझी स्थित देशी शराब दुकान से एक अद्धी देशी मसाला की लेकर पी, उसके बाद बडा पत्थर रांझी स्थित मछली दुकान से मछली लेकर घर जा रहे थे, जैसे ही मेजर किराना स्टोर के सामने शाम 5 बजे पहुंचे उसी समय नई बस्ती बगियाटोला का अजय साकेत, लापरवाही पूर्वक आटो चलाते हुये आया, आटो में गोलू केवट बैठा हुआ था, उसके यह कहने पर कि कैसे आटो चला रहे हो, तो दोने उतरकर हाथ घूसो से मारपीट करने लगे। 

झगडा होने की जानकारी
इसके बाद अजय साकेत दौडकर कुछ ही दूरी पर स्थित गोलू के घर पर जाकर झगडा होने की जानकारी दिया, तो गोलू का छोटा भाई मोहित केवट एवं एक लड़का दौड़कर आ गये और मोहित केवट ने पवन मिश्रा की दाहिनी जांघ में चाकू से हमला कर दिया जिससे पवन मिश्रा वहीं गिर गया, पवन मिश्रा की जांघ से खून निकलने लगा तो वह डरकर मोटर सायकिल लेकर भाग कर सीधे पवन मिश्रा के घर पहुंचा एवं घर वालों को घायल पडे होने की जानकारी दी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एक आरोपी फरार
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उइके, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी धर्मेश दीक्षित के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रांझी मंजीत सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी है, टीम के द्वारा  सम्भावित स्थानों पर दबिश  देते हुये आरोपी गोलू केवट, अजय साकेत एवं एक 17 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा मे लेते हुये फरार मोहित केवट की तलाश जारी है।  

उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मनजीत सिहं उप निरी सतीश झारिया, राहुल काकोडिया , सहायक उप निरीक्षक नरेश मरावी प्रधान आरक्षक लेखमणी, आरक्षक सचिन तिवारी, रविन्द्र सोनी, अविनाश सिहं,  संजय तुरकर, रवि चौधरी, राजकुमार सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   16 July 2019 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story