- Home
- /
- सिगरेट जलाने माचिस नहीं दी तो कर...
सिगरेट जलाने माचिस नहीं दी तो कर दिया हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर क्षेत्र में सिगरेट पीने के लिए एक आरोपी ने पानठेेले के पास खड़े युवक से माचिस मांगी। युवक के इनकार करने पर आरोपी ने उसे ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना 12 दिसंबर को रात करीब 11 बजे सदर क्षेेत्र में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मिनी माता नगर निवासी अमीर बशीर शेख (31) शनिवार को सदर क्षेत्र में छावनी पुलिस चौकी के पास एक पानठेले पर सिगरेट पीने के लिए रुका। पानठेला बंद देखकर अमीर शेख ने पानठेले के पास खड़े आरोपी शुभम मांढरे से सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगी।
माचिस नहीं है कहने पर दोनों के बीच अनबन हो गई। आरोपी शुभम ने तैश में आकर अमीर शेख के गाल पर ब्लेड से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने नाखून के नीचे फंसी ब्लेड से अमीर पर हमला किया। घायल अमीर शेख ने सदर थाने में शिकायत की। सदर पुलिस ने आरोपी शुभम मांढरे पर धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   14 Dec 2020 11:45 AM IST