- Home
- /
- पेट्रोल पंप पर डकैती का प्रयास,...
पेट्रोल पंप पर डकैती का प्रयास, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। दो आरोपियों को घातक शस्त्र के साथ दबोच लिया गया। दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। आरोपी कामठी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपी गुलशन रंजीत समुद्रे (19), कलमना और शेख समशेर (23), बालाजी नगर निवासी है। साथी गणेश उर्फ प्रीतम जयलाल जैस्वाल (23), तुलसी नगर और अब्दुल रशीद (28), निवासी कलमना अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। शनिवार-रविवार की रात आरोपी कामठी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में दबे पांव घटना को अंजाम देने जा रहे थे। सूचना के आधार पर गश्ती दल ने उन्हें धरदबोचा। दो चाकू, भाले का पत्ता मिर्ची पाउड़र, रस्सी जब्त किया गया।
शराब के साथ दो गिरफ्तार 1.33 लाख रुपए का माल जब्त
तहसील पुलिस ने मोटरसाइकिल पर शराब ढो रहे दो लोगों को धरदबोचा और मोटरसाइकिल सहित 1.33 लाख रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में देवीदास खंडाले (50), भांडेवाड़ी और कमलेश मेश्राम (31), वाठोडा निवासी है। पुलिस की टीम गिरफ्तारी वारंट के आधार पर संबंधित आरोपियों को तलाश कर रही थी। सीए रोड पर अग्रसेन चौक से गांधी पुतला की ओर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच.-49-एस.-903 से जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास दो बक्से मिले। उसमें अलग-अलग कंपनियों की 21 बोतलें विदेशी शराब की थीं। निरीक्षक जयेश भांडारकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   27 July 2020 12:47 PM IST