नागपुर में पीएनबी का एटीएम फोड़ने का प्रयास

Attempt to break PNB ATM in Nagpur
नागपुर में पीएनबी का एटीएम फोड़ने का प्रयास
नकाबपोशों की करतूत नागपुर में पीएनबी का एटीएम फोड़ने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पारडी में दो नकाबपोशों ने एटीएम को फोड़ने का प्रयास किया। पारडी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। महालगांव, कापसी में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है। नकाबपोशों ने कटर मशीन से एटीएम को काटकर नकदी चोरी करनी चाही, लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं िमली। सुबह जब लोगों को पता चला, तब िकसी ने पुलिस इसकी सूचना दी। सूचना िमलते ही बैंक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
 

Created On :   25 Sept 2021 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story