सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के नाम पर  मेडिकल कालेज रद्द करने का प्रयास 

Attempt to cancel medical college in the name of super specialty hospital
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के नाम पर  मेडिकल कालेज रद्द करने का प्रयास 
गड़चिरोली सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के नाम पर  मेडिकल कालेज रद्द करने का प्रयास 

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली।  नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले में राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज को मंजूरी प्रदान की है। अब राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार सुपर स्पेशालिटी अस्पताल शुरू करने का लालच दिखाकर मेडिकल कालेज को रद्द करने का प्रयास कर रही है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ अब जिले के ग्राम पंचायतों ने अपने स्तर पर प्रस्ताव पारित कर सरकार की ओर प्रेषित करने के निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने दिए हैं।

उन्होंने सरपंच संगठन के पदाधिकारियों को इस आशय का एक पत्र भी सौंपा है। इस समय सरपंच संगठन के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस पत्र में विधायक डा. होली ने बताया कि, राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले का मेडिकल कालेज मंजूर किया गया है। यह जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण अाये दिन नक्सली हमलों की घटनाएं उजागर होती हंै। कई दफा पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल भी होते हैं। ऐसे समय में घायल जवानों को नागपुर के अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ता है। उधर आम मरीजों को भी प्रभावी इलाज के लिए चंद्रपुर अथवा नागपुर के मेडिकल कालेज का सहारा लेना पड़ता है। इस समस्या का जड़ से निवारण करने के लिए ही गड़चिरोली में मेडिकल कालेज को मंजूरी प्रदान की गयी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने गड़चिरोली पहुंचकर मेडिकल कालेज के लिए सर्वेक्षण का कार्य भी पूर्ण किया था। लेकिन अब राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार मेडिकल कालेज को रद्द करने का प्रयास कर रही है। मेडिकल कालेज के नाम पर यहां सुपर मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ जिले में जनआंदोलन करने की चेतावनी भी विधायक डा. होली ने दी है। साथ ही सरकार के इस फैसले के खिलाफ ग्राम पंचायतों को एकजुट करने का निर्णय विधायक डा. होली ने लिया है। ग्राम पंचायत के माध्यम से जिले में ही मेडिकल कालेज शुरू करने का प्रस्ताव पारित करने का पत्र विधायक डा. होली ने सरपंच संगठन को सौंपा है। यह प्रस्ताव राज्य सरकार समेत केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश भी विधायक डा. होली ने दिए हैं। 
 

Created On :   30 May 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story