शिवसेना विधायक के खाते से फर्जी तरीके से 78 लाख रुपए निकालने की कोशिश

Attempt to fraudulently withdraw Rs 78 lakh from the account of Shiv Sena MLA
शिवसेना विधायक के खाते से फर्जी तरीके से 78 लाख रुपए निकालने की कोशिश
विधायक अजय चौधरी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत शिवसेना विधायक के खाते से फर्जी तरीके से 78 लाख रुपए निकालने की कोशिश

डिजिटल  डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक अजय चौधरी ने फर्जी तरीके से उनके बैंक खाते से 78 लाख रुपए की कोशिश करनेवाले अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महानगर के शिवड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चौधरी की पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक आरोपी ने फर्जी चेक में मेरी डुप्लिकेट हस्ताक्षर कर पैसे निकालने की कोशिश की थी। आरोपी ने चेक को अहमदाबाद स्थित एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में जमा किया था।  विधायक चौधरी के मुताबिक उनका मुंबई के लालबाग इलाके में स्थित यूनियन बैंक में बचत खाता है। जहां उन्हें विधायक के तौर पर मिलनेवाला वेतन जमा होता है।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद बैंक के प्रबंधक ने चेक का सत्यापन व क्लिएरेंस करने को लेकर लालबाग स्थित यूनियन बैंक के प्रबंधक फोन किया था। फिर मुंबई के यूनियन बैंक प्रबंधक ने चेक से जुड़ी जानकारी के लिए विधायक चौधरी के निजी सहायक को फोन किया। चूंकि विधायक चौधरी कही व्यस्त थे इसलिए उनके बेटे ने बैंक को बताया कि उनके पिता ने किसी को 78 लाख रुपए का चेक नहीं दिया है। इसके बाद अहमदाबाद के बैंक को पैसे से खाता स्थनांतरित करने से रोक दिया गया।  पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 464,465, 468,471 व 420 के तहत मामला दर्ज किया है। कालाचौकी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आनंद मुले ने कहा कि हमने इस मामले को लेकर अहमदाबाद से आरोपी के बारे में जानकारी मंगाई है। हम जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगे।
 

Created On :   14 May 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story