होटल में मामूली विवाद के चलते हत्या का प्रयास

Attempt to murder due to minor dispute in hotel
होटल में मामूली विवाद के चलते हत्या का प्रयास
आरोपी गिरफ्तार होटल में मामूली विवाद के चलते हत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर । स्वावलंबी नगर स्थित होटल में तीन आराेपी मित्रों ने पानठेला चालक पर जानलेवा हमला किया। उसे जान से मारने का प्रयास किया गया। इस बीच प्रताप नगर थाने में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पाटील नगर निवासी पानठेला चालक अमरदीप भीमराव पाटील (28) मंगलवार की रात 11 बजे अपने भतीजे शुभम के साथ स्वावलंबी नगर में मराठा दरबार नामक सावजी होटल में भोजन करने गया था। वहां पर आरोपी हर्षल राकेश ब्राम्हणे (21) गाते ले-आउट, प्रीत उर्फ छोटू वंजारी (19) गेडाम ले-आउट और निखिल रमेश दमके (21) जयताला निवासी भी भोजन करने आए थे।

जख्मी और उसका भतीजा आरोपियों से परिचित है। आरोपियों ने यह कहकर जख्मी से विवाद किया कि वह उनके एरिया में भोजन करने क्यों आया। इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने होटल की कुर्सी उठाकर अमरदीप को मारी दी। इसके बाद चाकू और हथौड़ी से भी उस पर प्रहार किया गया। घटित प्रकरण में उसे जान से मारने का प्रयास हुआ। घटना के दौरान वहां पर और भी लोग थे। उनमें अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपी मित्रों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अापराधिक प्रवृत्ति का है। सोनेगांव थाना क्षेत्र में भी उसने िकसी पर जानलेवा हमला किया था, जबकि उसके आरोपी िमत्रों का पूर्व का अापराधिक रिकाॅर्ड नहीं है, जांच जारी है।
 

Created On :   13 Jan 2022 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story