डीसीपी के बंगले में घुसकर श्वान चुराने का प्रयास

Attempt to steal dog by entering DCP bungalow
डीसीपी के बंगले में घुसकर श्वान चुराने का प्रयास
डीसीपी के बंगले में घुसकर श्वान चुराने का प्रयास

डिजिटल डेस्क,नागपुर। डीसीपी के बंगले में घुसकर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों ने उनका पालतु श्वान चुराने का प्रयास किया। इस बीच सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। शहर पुलिस जोन-2 में विनिता शाहू डीसीपी पद पर कार्यरत हैं। दर्ज शिकायत में बताया गया कि एजी ऑफिस में कार्यरत अकाउंटेंट हरीश कांबले, उसका पुत्र रेहान कांबले व पड़ोसी सचिन गेडाम ने सिविल लाइंस स्थित डीसीपी के बंगले में जबरन घुसकर उनके लेब्राडोर प्रजाति के श्वान पर अपना अधिकार जताया। साथ ही श्वान को अपने साथ ले जाने का प्रयास भी किया। जिसके बाद सदर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।  

वहीं इस मामले को लेकर हरीश ने बताया कि डीसीपी के बंगले में मौजूद श्वान की तरह ही दिखने वाला श्वान उसके घर में भी था। श्वान का नाम रोमियो रखा था। जो एक साल पहले गुम हो गया था। शिकायत दर्ज होने के एक दिन पहले टहलते हुए रेहान डीसीपी के बंगले के सामने से गुजरा, तो उसने रोमियो जैसा दिखने वाला श्वान वहां देखा। रेहान ने श्वान को रेामियो नाम लेकर आवाज दी, तो वह दौड़ते हुए उसके पास आ गया।  बंगले में मौजूद सिपाही शिकायतकर्ता आकाश कुबडे को रेहान ने  सारी बात बताई। सिपाही ने उसे दूसरे दिन डीपीसी से आकर मfलने के लिए कहा। दूसरे दिन जब वे डीसीपी से मिलने पहुंचे, तो पता चला कि मामला थाने जा पहुंचा था। घटित प्रकरण को लेकर कांबले पिता-पुत्र और उनके पड़ोसी सचिन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है 

यह श्वान हमारे परिवार के सदस्य की तरह है। भंडारा-गोंदिया में भी यह हमारे साथ था। नागपुर स्थानांतरण होने के बाद उसे नागपुर ले आई। आरोपियों को दो बार समझाया, नहीं मानने पर शिकायत दर्ज कराई है। -विनिता शाहू, डीसीपी जोन क्र.2, नागपुर शहर

 

Created On :   24 Oct 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story