- Home
- /
- कामठी रोड पर एटीएम तोड़ कर रुपए...
कामठी रोड पर एटीएम तोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास

By - Bhaskar Hindi |8 May 2021 8:37 AM IST
कामठी रोड पर एटीएम तोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी रोड पर एटीएम तोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया है। कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। नाका नंबर-2 के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम सेंटर है। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात किसी ने एटीएम सेंटर में प्रवेश किया और एटीएम में तोड़फोड़ कर नकदी निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह जब लोग एटीएम में गए, तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद िकसी ने मामलेे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। जहां से सूचना प्राप्त होते ही कपिल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश में परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जांच जारी है।
Created On :   8 May 2021 2:06 PM IST
Next Story