- Home
- /
- एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नाम फर्जी फेसबुक खाता बनाकर ठगी की कोशिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विनय कुमार चौबे के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। श्री चौबे ने इस सिलसिले में सिटी साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरु कर दी है। साइबर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साइबर ठग ने पैसे वसूली के इरादे से यह फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इसमें ठग ने श्री चौबे की वही फोटो लगाई है। जो उनके असली फेसबुक अकाउंट में लगी है।
ठग ने फर्जी अकाउंट के मध्यम से उन सभी लोगों को रिकवेस्ट भेजी है जो श्री चौबे के मित्रों की सूची में है। रिकवेस्ट को जिन लोगों ने स्वीकार किया है ऐसे सभी लोगों से ठग ने पैसे मांगे। इसके तहत ठग ने एक पत्रकार से 20 हजार रुपए की मदद की मांग की। चूंकि पत्रकार श्री चौबे को जानता था। इसलिए उसने तुरंत इसकी जानकारी श्री चौबे को दी। पुलिस के मुताबिक श्री चौबे को जल्द ही अपने फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी मिल गई थी। इसलिए किसी के कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है। इस तरह से साइबर ठग के निशाने पर आए 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री चौबे ने अब अपने सभी मित्रों को अपने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है। और ठग के कहने पर ऑनलाइन किसी को पैसे न देने की बात कही है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर भी लोगों को आगाह किया है। गौरतलब है कि अतीत में कई वरिष्ठ अधिकारी इस तरह सायबर ठग के निशाने में आ चुके है।
Created On :   13 Feb 2021 5:30 PM IST