- Home
- /
- भाजपा विधायक आशीष शेलार के नाम पर...
भाजपा विधायक आशीष शेलार के नाम पर ठगी की कोशिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक आशीष शेलार के नाम पर ठगी की कोशिश का एक और मामला आया है। इस बार ठग ने मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देने की कोशिश की। शेलार के निजी सचिव ने मामले की शिकायत बांद्रा पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल ठग ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लोगों को झांसा देने की कोशिश की थी। लेकिन एक महिला की नजर इस पोस्ट पर पड़ गई जिसमें शेलार के नाम पर मुंबई महानगर पालिका में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। महिला व्यक्तिगत रुप से शेलार को जानती थी। इसलिए उसने शेलार से संपर्क कर पूछा कि क्या यह पोस्ट उनकी ओर से की गई है। इसके बाद शेलार ने जांच की तो पाया कि उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए किसी ने फेसबुक पर फर्जी पोस्ट की है। संपर्क करने पर आरोपी ने नौकरी दिलाने के लिए 4 लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद शेलार के निजी सचिव ने मामले की जानकारी बांद्रा पुलिस को दी। सीनियर इंस्पेक्टर राजेश देवारे ने शिकायत मिलने की पुष्टि की और बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ किसी और के नाम पर फर्जी पोस्ट कर ठगी की कोशिश के आरोप में आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इससे पहले भी शेलार के नाम पर ठगी की कोशिश हो चुकी है। इससे पहले दाखिला दिलाने के नाम पर विद्यार्थी के अभिभावक से 1.30 लाख रुपए की ठगी की गई थी। आरोपी ने दाखिले की सिफारिश के लिए शेलार के फर्जी लेटरहेड पर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर वाला पत्र दिया था।
Created On :   31 Dec 2022 7:29 PM IST