- Home
- /
- नीलामी नहीं हुई फिर भी हो रही रेत...
नीलामी नहीं हुई फिर भी हो रही रेत तस्करी

डिजिटल डेस्क,नकोडा (चंद्रपुर)। घुग्घुस में वर्धा नदी मुंगोली, हल्याघाट, घोडाघाट, चिंचोली घाटों की नीलामी पिछले कई सालों से नहीं हुई है। ऐसे में रेत तस्करों द्वारा उक्त रेत घाटों से हर साल करोड़ों रुपयों की रेत चुराकर शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल तत्कालीन एसडीपीओ ने सुबह घाटो पर छापेमारी कर 32 ट्रैक्टरों को जब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। ऐसी ही बड़ी कार्रवाई की मांग नागरिको द्वारा की जा रही है। इसी मार्ग पर पहले से ही बड़े ट्रांसपोर्टरों के ट्रकों के परिवहन के खिलाफ कई आंदोलन किये जा चुके हैं पर अब तक कोई हल नहीं निकल है। ऐसे में स्थानीय नागरिकों में राजस्व विभाग की लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
बरसात होने के कारण नदियों में पानी ज्यादा होने के कारण नदी घाट से रेती चुरा नहीं पा रहे थे। लेकिन अब नदी का पानी उतरते ही घुग्घुस गांव के बीच के मार्ग से अब ट्रैक्टर दिन रात परिवहन कर रहे हंै। रेत तस्करो के हौसले इतने बढ़ गए है कि वो बिना डरे पुलिस स्टेशन व तहसील कार्यालय के सामने से अवैध रेती परिवहन कर रहे है। थाने के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे भी केवल दिखाने के लिए ही लगाए गए है ऐसा प्रतीत पड़ता है। भारी पैमाने में परिवहन होने से बड़े पैमाने में प्रदूषण हो रहा है। लोगो मे बड़ी दुर्घटना होने का खौफ बना हुआ है।
Created On :   12 Nov 2021 4:07 PM IST