- Home
- /
- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए...
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रेजरी में ऑड इवन फार्मूला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रेजरी में भीड़ कम करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेजरी (कोषागार कार्यालय) में काम के सिलसिले में कम से कम लोग आ सके और सभी का काम नियमितरूप से हो, इसलिए ट्रेजरी का काम ऑड इवन की तर्ज पर चलाया जा रहा है। हर आहरण व संवितरण अधिकारी को सांकेतांक क्रमांक होता है।
शहर में विविध विभागों में पदस्थ 147 आहरण व संवितरण अधिकारी है। किसी का सांकेतांक क्रमांक सम तो किसी का विषम होता है। सम आहरण व संवितरण सांकेतांक नंबर का काम विषम दिन व विषम आहरण व संवितरण सांकेतांक नंबर का काम सम दिन पर होगा। 21 अप्रैल से ट्रेजरी में आड इ वन फार्मूले के तहत काम शुरू हो गया है। एक दिन के आड सभी को काम करना है। सम सांकेतांक नंबर का काम विषम दिन व विषम सांकेतांक नंबर का काम सम दिन होगा। सम आैर विषम के चक्कर में किसी कार्यालय का काम प्रभावित होता है या काम तुरंत करना जरूरी है तो वरिष्ठ कोषागार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। सभी आहरण व संवितरण अधिकारी को इसकी सूचना देकर सहयोग की अपील की गई है। ट्रेजरी में कार्यालयनी काम ऑड इवन फार्मूले से होने से गर्दी कम हो रही है आैर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है।
Created On :   24 April 2020 5:26 PM IST