पोस्ट कोविड मरीजों के लिए ऑडियो विजुअल सीरीज शुरू

Audio Visual Series for Post Kovid Patients Starts
पोस्ट कोविड मरीजों के लिए ऑडियो विजुअल सीरीज शुरू
पोस्ट कोविड मरीजों के लिए ऑडियो विजुअल सीरीज शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हर साल 27 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय व्यवसायोपचार दिवस (वर्ल्ड ऑक्युपेशनल थैरेपी-डे) मनाया जाता है। इसके उपलक्ष में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के व्यवसायोपचार शाला व केंद्र की ओर से पोस्ट कोविड मरीजों और नागरिकों के लिए ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन से डर, घबराहट, थकावट, चिंता आदि समस्याएं दूर करने के लिए सीरीज शुरू की गई है। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने किया। 

अपने कोविड का अनुभव किया साझा : जिल्हाधिकारी ने अपने भाषण में अपना कोविड का अनुभव बताते हुए व्यवसायोपचार चिकित्सा की उपयोगिता को समझाया। ध्वनि चित्रीकरण सामान्यजन के हित के लिए काम में आएगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. सजल मित्रा, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ. उमांजलि दमके, व्यवसायोपचार शाला एवं केंद्र प्राचार्या डॉ. सोफिया आजाद, डॉ. लीना देशपांडे, डॉ. मनीष भावतकर, डॉ. लोकप्रिय साखरे, डॉ. सचिन सांगोले, डॉ. नीलेश हरड़े और स्नातक, स्नातकोत्तर विद्यार्थी उपस्थित थे।

Created On :   31 Oct 2020 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story