- Home
- /
- औरंगाबाद : एक महीने में मिलेगी 250...
औरंगाबाद : एक महीने में मिलेगी 250 बेड की सुविधा : देसाई

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। राज्य के उद्योग मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री सुभाष देसाई ने बुधवार को घोषणा की कि एक महीने के भीतर औरंगाबाद जिले में 250 बेड की कोविड -19 सुविधा दी जाएगी। देसाई ने यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की।
पालकमंत्री ने बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि कोविड -19 से निपटने के लिए इसके मरीजों के देखभाल सुविधा 10,000 वर्ग मीटर की इमारत और 5,702 वर्ग मीटर के एक निर्मित क्षेत्र में उपलब्ध कराई आएगी। अगले एक महीने में 250 बेड की क्षमता वाला केंद्र स्थापित किया जाएगा। औरंगाबाद नगर निगम इस सुविधा के संचालन की निगरानी करेगा।
वर्तमान में, जिले में उपलब्ध सुविधाओं में 4,000 मरीजों का इलाज किया जा सकता है और यहां कोविड-19 अस्पताल में 450 बेड हैं।
देसाई ने कहा कि हमने पाया है कि परीक्षण, ट्रेसिंग और क्वांरटााइन से मदद मिली है, हालांकि औरंगाबाद में मामलों की संख्या 600 को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि शहर की सीमा के भीतर स्थित उद्योगों को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस को सड़कों पर गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है।
Created On :   14 May 2020 12:44 PM IST