ओरंगाबाद : हर दिन कोरोना के नए रिकार्ड से हाहाकार : 17 की मौत, 1,335 संक्रमित

Aurangabad: Corrupted by Coronas new record every day: 17 killed, 1,335 infected
ओरंगाबाद : हर दिन कोरोना के नए रिकार्ड से हाहाकार : 17 की मौत, 1,335 संक्रमित
ओरंगाबाद : हर दिन कोरोना के नए रिकार्ड से हाहाकार : 17 की मौत, 1,335 संक्रमित

डिजिटल  डेस्क, औरंगाबाद। कोरोना विषाणुओं का शहर और जिले में जमकर उत्पात जारी है। शतक दर शतक की लगातार चौथे दिन वृद्धि करते हुए कोरोना बुधवार को 1,335 संक्रमितों पर पहुंच गया। एक ही दिन में 17लोगों की मौत हो जाने से और एक नया रिकार्ड जान लेने का भी बना। पिछले उत्पात से लेकर आज तक औरंगाबाद जिले में यह आंकड़ा नहीं पहुंचा था। महामारी की चपेट में मनपा क्षेत्र के 962 और ग्रामीण क्षेत्र के 373 रोगी आए हैं। इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,435 पर जा पहंुंची है। इनमें से 52,515 रोगियों ने मुक्ति पाई है तो 1,368 रोगी महामारी से दो-दो हाथ करते हुए जान गंवा चुके हैं। 7,552 का इस समय उपचार किया जा रहा है। बुधवार को विभिन्न कोविड सेंटर्स से 442 रोगी कोरोना मुक्त होकर घर लौटे जिनमें मनपा क्षेत्र के 357 और ग्रामीण क्षेत्र के 85 रोगी शामिल थे।

मृतकों में वृद्ध अधिक, पर 2 युवक भी चल बसे
शासकीस चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, घाटी में श्रद्धा कालोनी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, एन- 9 सिडको निवासी 68 वर्षीय वृद्ध, इंदिरा नगर निवासी 58 वर्षीय महिला, मुकुंदवाड़ी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, तांदुलवाड़ी निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, 55 वर्षीय पलशी निवासी 55 वर्षीय वृद्ध, एन-6 सिडको निवासी 40 वर्षीय युवक, बीड़ बाईपास रोड निवासी 55 वर्षीय महिला, इंदिरा नगर निवासी 51 वर्षीय महिला, कन्नड़ निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। निजी अस्पतालों में क्रांति चौक परिसर के बालाजी नगर निवासी 38 वर्षीय युवक, एन 4  निवासी 71 वर्षीय वृद्धा, एन-6 सिडको निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, गादिया विहार निवासी 88 वर्षीय वृद्ध, बीड़ बाईपास रोड निवासी 82 वर्षीय वृद्ध, चंद्रगुप्त नगर निवासी 92 वर्षीय वृद्धा, एन-6 सिडको निवासी 68 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ा।

Created On :   18 March 2021 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story