औरंगाबाद-जलगांव में बनेंगे रिसाव तालाब और अमरावती में MIDC

Aurangabad - Percolation Pond will be built in Jalgaon and MIDC in Amravati
औरंगाबाद-जलगांव में बनेंगे रिसाव तालाब और अमरावती में MIDC
औरंगाबाद-जलगांव में बनेंगे रिसाव तालाब और अमरावती में MIDC

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद में एक और जलगांव में तीन पाझर तालाब बनाए जाएंगे। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने दोनों जिलों में कुल चार पाझर तालाब बनाने के काम को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की। इस योजना के लिए कुल 16 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। जलगांव के जामनेर तहसील के लिहे तांडा-1, सामरोद, गोदेगांव और औरंगाबाद के सोयगांव तहसील के लिहे तांडा-2 में पाझर तलाब बनाए जाएंगे। पाझर तालाब का काम मौजूदा आर्थिक मापदंड के दायरे में न आने के कारण प्रलंबित था। इन तालाबों की उपयुक्तता को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल ने निर्माण काम को मंजूरी प्रदान की है। इससे जल की कमी वाले क्षेत्रों में तालाब बनाए जाने से किसानों को खेती के लिए पानी मिल सकेगा। साथ ही किसानों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुधारने में मदद मिल सकेगी।

बांबे पशु चिकित्सालय का नाम बदला
महानगर में स्थित बॉम्बे पशु चिकित्सा महाविद्यालय का नाम बदलकर मुंबई पशु चिकित्सा महाविद्यालय करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। बुधवार को मंत्रिमंडल ने महाविद्यालय के नाम बदलने संबंधित विधेयक के मसौदे को मंजूरी प्रदान की। केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 1995 में अंग्रेजी के बॉम्बे और हिन्दी के बम्बई शब्द के बदले सभी भाषा में मुंबई लिखने का निर्णय लिया था। उसी दौरान दापोली स्थित कोंकण कृषि विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालयों के नाम बदलने के बारे में विचार करने को लेकर एक समिति गठित की गई थी।

समिति ने बॉम्बे नाम से महाविद्यालय की पहचान होने के कारण मराठी में पशुवैद्यकीय महाविद्यालय परल, मुंबई करने का निर्णय लिया था। लेकिन 1 अप्रैल 2001 को प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए गए नागपुर स्थित महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने इस महाविद्यालय का नाम मुंबई पशु चिकित्सा महाविद्यालय करने का प्रस्ताव मंजूर किया था। इसके अनुसार महाविद्यालय का नाम बदलने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।

अमरावती के चांदूरबाजार में बनेगा एमआईडीसी
उद्योग राज्य मंत्री प्रवीण पोटे-पाटील ने अमरावती के चांदूरबाजार तहसील में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) बनाने के लिए 25 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। बुधवार को मंत्रालय में चांदूरबाजार एमआईडीसी की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई। पोटे-पाटील ने कहा कि चांदूरबाजार में एमआईडीसी बनाने का निर्णय लिया गया है। एमआईडीसी के लिए लगने वाली कम से कम 25 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए संबंधित अधिकारी प्रस्ताव तैयार करें। पोटे-पाटील ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार और उद्योगों के लिए पोषक वातावरण बनाने के लिए एमआईडीसी में सभी सुविधाओं की आवश्यकता है। एमआईडीसी बन जाने पर बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा हो सकेगा। बैठक में अचलपुर से निर्दलीय विधायक बच्चू कडू, एमआईडीसी के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास पानसरे, तेजुसिंह पवार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   29 Aug 2018 8:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story