- Home
- /
- आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त मिले...
आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त मिले सरसंघचालक से

By - Bhaskar Hindi |16 Nov 2020 4:46 AM IST
आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त मिले सरसंघचालक से
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आस्ट्रेलियाई दूतावास के उच्चायुक्त बैरि.ओ फरेल्ल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत से मुलाकात की। संघ मुख्यालय में चर्चा के दौरान उन्होंने विविध मुद्दों पर विचार साझा किए। खासकर कोरोना संकट में संघ की ओर से किये गए सेवाकार्य की जानकारी ली। संघ सूत्र के अनुसार, रविवार को सुबह फरेल संघ मुख्यालय में पहुंचे। उनके साथ आस्ट्रेलियाई दूतावास के उपसचिव जैक टेल, काउंसिल जनरल सारा राबर्ट्स भी थे। उच्चायुक्त ने संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ.केशव हेडगेवार के महल स्थित निवास स्थान को भी भेंट दी। रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर परिसर में गोलवलकर गुरुजी की समाधि के दर्शन भी लिए।
Created On :   16 Nov 2020 10:15 AM IST
Next Story