- Home
- /
- मनपा और आरटीओ के सामने आटो चालक...
मनपा और आरटीओ के सामने आटो चालक करेंगे चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सिटी बस सेवा में आते ही आटो चालक तथा सिटी बस के बीच हमेशा विवाद होते रहे हैं। लेकिन इन दिनों अनियमित तरीके से सड़कों पर चल रही सिटी बसों के खिलाफ आटो चालकों ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पर दस्तक देकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपते समय अमरावती के आटो यूनियन के अध्यक्ष नितीन मोहोड़ भी उपस्थित थे।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सिटी बस संबंधित ठेकेदार द्वारा पहले ही 40 बसों का सपना दिखाकर 25 बसें सड़कों पर दौड़ाई जा रही है। जबकि सिटी बस किस मार्ग पर दौड़ेगी, इसका सारा रिकार्ड भी आरटीओ विभाग ने तय किया था। लेकिन सिटी बस कभी मुस्लिम क्षेत्र में नहीं दौड़ती और कुछ निर्धारित मार्ग पर ही चलते हुए अनियमित तरीके से जगह पर रूककर बस में भीड़ करने का काम करती है। जिससे आटो चालक का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इस दौरान नितीन मोहोड़ ने कहा कि आरटीओ अधिकारी व मनपा अधिकारी द्वारा संबंधित सिटी बस के भ्रष्टाचारी से जुडे़ रहने के चलते यह कारनामा अब तक चल रहा है। अगर दो दिन में नियमित तरीके से सिटी बस नहीं चलाई गई तो आरटीओ कार्यालय व मनपा पर महा आटो चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। इस समय सैकड़ों की तादाद में आटो चालक मौजूद थे।
Created On :   22 Oct 2022 5:53 PM IST