दिल्ली में ऑटो से सफर महंगा, 30 फीसदी बढ़ सकता है किराया

Auto passenger fares may increase by 30 percent, in Delhi
दिल्ली में ऑटो से सफर महंगा, 30 फीसदी बढ़ सकता है किराया
दिल्ली में ऑटो से सफर महंगा, 30 फीसदी बढ़ सकता है किराया
हाईलाइट
  • ऑटो किराया लगभग 5 साल पहले 2013 में बढ़ाया गया था।
  • ऑटो के किराये में अब 30 प्रतिशत तक इज़ाफा।
  • कमिटी ही ये तय करेगी किराए में वेटिंग चार्ज जोड़ना चाहिए या नहीं।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली में अब सड़क के रास्ते सफर आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। दिल्ली में सड़क के रास्ते सफर करने वाले लोगो के लिए बुरी खबर यह है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑटो का किराया बढ़ाए जाने को अनुमति दे दी है। केजरीवाल ने यह फैसला सोमवार को ऑटो यूनियनों के साथ हुई बैठक के बाद लिया। सरकार के इस फैसले से ऑटो यूनियन जरूर खुश है लेकिन पहले ही मेंहगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए ऑटो किराये में बढ़ोतरी किसी झटके से कम नही है।

ट्रांसपोर्ट मंत्री गहलोत ने की पुष्टी
दिल्ली सरकार ने ऑटो किराए बढ़ाए जाने की मांग मान ली है, ऑटो के किराये में अब 30 प्रतिशत तक इज़ाफा हो सकता है। इस बात की पुष्टी खुद दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने की है। उन्होंने बताया कि किराए से जुड़े मामलों के लिए गठित कमिटी ही ये तय करेगी किराए में वेटिंग चार्ज जोड़ना चाहिए या नहीं।

 


पहले किलोमीटर के लिए 25 और फिर 10 रुपय किराया
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने यहां मौजूद करीब 500 ऑटो ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटो ड्राईवर पहले किलोमीटर के लिए 25 रुपए  और उसके बाद वो अगले हर किलोमीटर के लिए 10 रुपए तक चार्ज कर सकते है। अगर किराये की यह दर लागू होती है तो हर किलोमीटर पर लगभग दो रुपये से ज्यादा किराया बढ़ सकता है और कुल मिलाकर करीब 30 फीसदी किराया बढ़ जाएगा। नए किरायों से जुड़ी एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से इन किरायों को अनुमति दिलवाएगी।

पिछली बार किराया 2013 में बढ़ा था
इससे पहले ऑटो किराया लगभग 5 साल पहले यानी कि 2013 में बढ़ाया गया था। तब सत्ता कांग्रेस के हाथ में थी और शीला दीक्षित सूबे की मुखिया थी।  अभी पहले दो किलोमीटर के लिए आपको 25 रुपए और बाद के हर एक किलोमीटर के लिए आठ रुपए किराया देना होता है, लेकिन अब ये दाम जल्द ही बड़ सकते है।

Created On :   24 July 2018 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story