विदर्भ के टूरिस्ट प्वाइंट पर बनेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

Automatic weather station to be built at tourist point of Vidarbha
विदर्भ के टूरिस्ट प्वाइंट पर बनेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन
विदर्भ के टूरिस्ट प्वाइंट पर बनेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ सहित पूरे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  मौसम विज्ञान विभाग व वन विभाग के बीच एक एमआेयू करार हुआा है। इसके तहत देश भर में 100 से ज्यादा टूरिस्ट प्वाइंट पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन डिस्प्ले सिस्टम लगाए जाएंगे। प्रादेशिक मौसम केंद्र नागपुर के तहत आनेवाले 5 टूरिस्ट प्वाइंट पर भी यह व्यवस्था होगी। विदर्भ के ताड़ोबा आैर मध्यप्रदेश के 3 व छत्तीसगढ़ में 1 जगह यह सिस्टम लगेंगे। ताड़ोबा में अगले कुछ महीने में यह स्टेशन स्थापित हो जाएगा। इससे पर्यटकों को मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी, जिसके अनुसार वे अपनी यात्रा पर निर्णय ले सकेंगे।

हजारों टूरिस्ट आते हैं
विदर्भ में देश-विदेश से हर साल हजारों टूरिस्ट आते हैं। अचानक मौसम खराब होने से टूरिस्ट का नियोजन गड़बड़ा जाता है। इसका असर टूरिज्म पर पड़ता है। जब ताड़ोबा समेत देश भर में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन डिस्प्ले सिस्टम लग जाएेंगे, तो पर्यटकों को मौसम की सही जानकारी मिल सकेगी। इससे पयर्टन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रादेशिक मौसम केंद्र नागपुर के तहत विदर्भ के अलावा मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का क्षेत्र भी आता है। मध्यप्रदेश के उज्जैन, पचमढ़ी व एक अन्य जगह आैर छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास हिस्टोरिकल प्लेस में यह सिस्टम लगाया जाएगा। इन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। सिस्टम से टूरिस्ट को स्पॉट पर ही तापमान, बारिश, आर्द्रता, हवा की गति, हवा की दिशा आैर मौसम का मिजाज पता चल जाएगा।

टूरिस्ट को मौसम की सटीक जानकारी होनी चाहिए
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ताड़ोबा समेत देश भर के टूरिस्ट प्वाइंट पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन डिस्प्ले सिस्टम लगाने का निर्णय हुआ है। अगले कुछ महीने में ताड़ोबा में यह लग जाएगा। वन विभाग के साथ एमआेयू हुआ हैै। मौसम विभाग, वन विभाग के साथ मिलकर इस पर काम करेगा। टूरिस्ट को मौसम की सटीक जानकारी होना जरूरी होता है।  -एम. एल. साहू, उपमहानिदेशक प्रादेशिक मौसम केंद्र नागपुर

Created On :   5 April 2021 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story