- Home
- /
- बेटी की फीस के पैसे,ऑटो वाले ने...
बेटी की फीस के पैसे,ऑटो वाले ने चुराए 50 हजार, राहगीरों की मदद से पकड़ाया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविक सेंटर स्थित माता गुजरी कॉलेज में पढने वाली एक छात्रा की फीस जमा कराने के लिए उसके पिता सिंग्रामपुर दमोह से शहर पहुँचे। आईएसबीटी में बस से उतरने के बाद पिता ऑटो से यादव कॉलोनी के लिए रवाना हुए, लेकिन दमोहनाका से बल्देवबाग के बीच ऑटो वाले ने अचानक गाड़ी रोककर उसे अपनी बगल वाली सीट पर बिठा लिया, इसके बाद बल्देवबाग चौक पर उसे पैसे गायब होने का शक हुआ तो उसने चौक पर उतरकर अपनी जेब चैक की और ऑटो वाले पर शक जताते हुए जैसे ही उससे पूछताछ की तो वह ऑटो लेकर तेजी से भागने लगा, लेकिन पीड़ित उसके पीछे दौड़ते हुए आवाजें लगाने लगा। जिस पर राहगीरों ने ऑटो चालक को रोक लिया और इसी बीच पुलिस पहुँच गई।
पब्लिक ने पकड़ा आटो वाले को
ऑटो चालक और उसके साथी की तलाशी लेने पर 50 हजार रुपए मिल गए, लिहाजा दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाने पहुँचे सिंग्रामपुर दमोह निवासी सतीश कुमार जैन ने बताया कि उनकी बेटी माता गुजरी कॉलेज में पढ़ती है। जिसकी फीस जमा कराने के लिए वे दमोह से 50 हजार रुपए लेकर जबलपुर आए थे। बस से उतरने के बाद वे ऑटो क्रमांक एमपी-20आर-9354 पर बैठकर यादव कॉलोनी के लिए रवाना हुए थे। दमोहनाका के आगे ऑटो वाले ने दूसरी सवारियाँ बिठाने की बात करते हुए सतीश को अपनी बगल वाली सीट पर बिठा लिया। दमोहनाका से बल्देवबाग के बीच उनकी जेब से 50 हजार रुपए कब निकल गए सतीश को पता ही नहीं चला। बल्देवबाग चौक पर ऑटो से उतरने पर सतीश को जैसे ही जेब हल्की लगी उन्होंने ऑटो वाले को रुकने के लिए कहा और उतरकर अपनी जेब चैक की लेकिन इसी बीच तेजी से चालक ऑटो लेकर भागने लगा। सतीश पीछे दौड़ते हुए आवाजें लगाने लगे उनकी आवाजें सुनकर राहगीरों ने ऑटो का पीछा करके चालक और उसके साथी को पकड़ लिया।
कई वारदातों का हो सकता है पर्दाफास
इसी बीच पुलिस पहुँची और दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास सतीश के 50 हजार रुपए मिल गए। पुलिस के अनुसार ऑटो चालक कटरा अधारताल निवासी गुलाम हुसैन और उसका साथी न्यू आनंद नगर निवासी आमीर खान हैं, जिनके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का अनुमान है कि आमिर और गुलाम ने कई और वारदातों को अंजाम दिया है, लिहाजा दोनों से पूछताछ की जा रही है।
Created On :   26 March 2019 1:06 PM IST