NCP की बैठक से पहले उद्धव से जीतेंद्र अव्हाण की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा

Avhaan meet with Uddhav, discussions in political corridors
NCP की बैठक से पहले उद्धव से जीतेंद्र अव्हाण की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा
NCP की बैठक से पहले उद्धव से जीतेंद्र अव्हाण की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हुई राकांपा की बैठक से पहले राकांपा नेता व विधायक जीतेंद्र अव्हाण ने मातोश्री जाकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात की बाबत दोनों दलों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनटों तक चर्चा हुई। अव्हाण ने ट्विट कर उद्धव से सदिच्छा भेंट की जानकारी दी पर इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। शुक्रवार कि दोपहर राकांपा सुप्रीमों शरद पवार ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक से पहले अव्हाण उद्धव से मिलने गए। अव्हाण पवार के विश्वास पात्र नेताओं में एक हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-राकांपा के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है। जबकि सत्ता में शामिल शिवसेना भाजपा के साथ विपक्षी दल की तरह व्यवहार कर रही है। ऐसे में उद्धव-अव्हाण मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा गरम हुई है। 

Created On :   12 Oct 2018 3:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story