दिवाली के पहले स्थायी होंगे ऐवजदार, महापौर ने 3 दिन  में मांगी जानकारी

Avidar to be permanent before Diwali, mayor asked for information in 3 days
दिवाली के पहले स्थायी होंगे ऐवजदार, महापौर ने 3 दिन  में मांगी जानकारी
दिवाली के पहले स्थायी होंगे ऐवजदार, महापौर ने 3 दिन  में मांगी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । 30 सितंबर 2020 तक 20 वर्ष सेवा पूरी करने वाले ऐवजदारों को स्थायी किया जाएगा। इस प्रक्रिया को गति देकर पात्र ऐवजदारों को दिवाली से पहले स्थायी करने के महापौर संदीप जोशी ने निर्देश दिए। ऐसे में पात्र ऐवजदारों की 3 दिन में जानकारी देने का फरमान जारी किया गया। इसमें लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। ऐवजदार सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने की प्रक्रिया पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय एस.बी.एम. विकास सेवा संस्था ने महापौर को ज्ञापन सौंपा था।

महापौर ने डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी सभागृह में बैठक बुलाकर उनकी समस्या सुनी। प्रशासन की मनमानी से अनेक ऐवजदार लाभ से वंचित रहने की महापौर से शिकायत मिली। जिस पर महापौर ने जोन स्तर पर क्या कार्रवाई की गई, इस संबंध में 3 दिन में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लाड़-पागे समिति की सिफारिश के अनुसार ऐवजदारों को वारिसाें की िनयुक्त प्रक्रिया यथाशीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य समस्या के चलते अनेक ऐवजदार सेवा नहीं दे सकते। उनकी सेवा का वारिसाें को लाभ दिलाने ऐवजी कार्ड देने की कर्मचारी प्रतिनिधि राजेश हाथीबेड ने मांग रखी। बैठक में उपमहापौर मनीषा कोठे, स्थायी समिति सभापति विजय झलके, परिवहन समिति सभापति नरेंद्र बोरकर, लक्ष्मी नगर जोन सभापति प्रकाश भोयर, नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, अतिरिक्त अायुक्त संजय निपाने, उपायुक्त निर्भय जैन, घनकचरा प्रबंधन उपायुक्त डॉ. प्रदीप दासरवार, सहायक आयुक्त महेश धामेचा, कर्मचारी प्रतिनिधि राजेश हाथीबेड, सतीश सिरसवान, नितीन वामन, बबिता डेलीकर, नूतन शेंद्रुणीकर आदि उपस्थित थे।

Created On :   30 Oct 2020 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story