- Home
- /
- प्रभागों की रचना के प्रारूप की...
प्रभागों की रचना के प्रारूप की घोषणा का इंतजार

डिजिटल डेस्क,अमरावती। स्थानीय जिप क्षेत्र के कुल 66 सर्कल, 10 पंचायत समितियों के 132 प्रभागांे की रचना का प्रारूप जिप प्रशासन द्वारा 22 मई को राज्य निर्वाचन आयोग के सुपुर्द किया गया था। प्रारूप रचना के प्रथम स्वरूप की घोषणा 2 मार्च के करने की संभावना व्यक्त की गई थी। किंतु निर्वाचन आयोग की ओर से सर्कल और प्रभाग प्रारूप घोषित करने में विलंब होने से राजनीतिक दलों में असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है। राज्यमंत्री मंडल द्वारा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा हल होने से पहले निकाय संस्थाओं के चुनाव पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
किंतु चुनाव के संदर्भ में सभी अधिकार निर्वाचन आयोग के हाथों में है। ऐसे में निर्वाचन आयोग राज्य सरकार की मांग को स्वीकारता है या नहींं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। विशेषकर ओबीसी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की बैचेनी अधिक बढ़ी हुई है। जिप चुनाव विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार के फैसले के बाद कोई नया आदेश जारी नहीं किया है। ऐसे में चुनावी तैयारियां पहले की तरह जारी हैं। अगर आयोग के पुराने आदेश ही लागू रहे तो अप्रैल के अंत तक चुनाव होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग के पुराने आदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव कराने की सूचना प्राप्त हुई है।
Created On :   7 March 2022 1:23 PM IST