स्वस्थ, औषधि मुक्त जीवन जीने के बताए टिप्स, शिविर में नि:शुल्क जांच

awareness campaign for Diabetes, blood pressure, asthma, cancer, heart attack, obesity
स्वस्थ, औषधि मुक्त जीवन जीने के बताए टिप्स, शिविर में नि:शुल्क जांच
स्वस्थ, औषधि मुक्त जीवन जीने के बताए टिप्स, शिविर में नि:शुल्क जांच

डिजिटल डेस्क,नागपुर। भारत में स्वास्थ्य का स्तर तीव्र गति से नीचे गिर रहा है। मधुमेह, रक्तचाप, अस्थमा, कैंसर, हृदयाघात, मोटापा आदि अनेक रोगों ने लोगों को जकड़ कर रखा है। इन रोगो की दवाओं  के दाम आसमान छू रहे हैं। इस दिशा में संशोधन पश्चात यह निष्कर्ष निकला है कि केवल हमारे खान-पान में उचित सुधार से बिना किसी दवा के हम स्वस्थ रह सकते हैं। नई भोजन प्रणाली के प्रणेता बी.वी. चौहान इसी दिशा में विश्वभर में भ्रमण कर रहे है तथा नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा में कार्यरत हैं।

अमरेली गुजरात के चौहान औषधि मुक्त जीवन जीने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करते हैं। शहर के नागरिकों के लिए "नई भोजन प्रणाली" के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार है 23 नवंबर को श्री स्वामी नारायण मंदिर में शाम 7 से 9:30 बजे, 24 व 25 नवंबर दो दिवसीय अनिवासी कार्यशाला सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे तक श्री पूर्णचंद्र बूटी सभागृह, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी, कैनाल रोड रामदासपेठ, 26 नवंबर जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल में सुबह 6:45 से 7:45, न्यू मेरिडियन कॉन्वेंट सुभाष नगर सुबह11:30 से 3 बजे, राजस्थानी महिला मंडल टेकड़ी रोड में शाम 4 से 6:30 बजे तक होगा। 

शिविर में 208 लोगों की नि:शुल्क जांच 
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान समिति की जननी सेहत अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर देशपांडे ले-आउट में स्तन कैंसर, नेत्र और आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी प्रकाश बजरंगलाल अग्रवाल (पचेरीवाला) ने दीप प्रज्वलन किया। शिविर में 208 लोगों के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क की हुई। 127 महिलाओं के स्तन कैंसर रोग और 208 लोगों की रक्त जांच की गई। इस दौरान सभी लोगों को  नि:शुल्क औषधि बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक कृष्णा खोपड़े,  प्रमोद पेंड़के, प्रभाग अध्यक्ष  श्याम मदान, मनोज अग्रवाल, सुनील सूर्यवंशी, आशीष मर्जिवे, इंदुबाई अम्बिलडुके, जीजा डांगे, सुरेखा वानखेड़े, सुधा खेलकर, माया धरमठोक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च इंस्टीट्यूट और नगरसेविका मनीषा धावड़े भाजपा प्रभाग 23 के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

Created On :   23 Nov 2018 4:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story