मतदान के लिए दिव्यांगों को किया जाएगा जागरूक, विभिन्न प्रतियोगिता का होगा आयोजन

awareness campaign will start for voting to the handicapped in mp
मतदान के लिए दिव्यांगों को किया जाएगा जागरूक, विभिन्न प्रतियोगिता का होगा आयोजन
मतदान के लिए दिव्यांगों को किया जाएगा जागरूक, विभिन्न प्रतियोगिता का होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मतदान के प्रति दिव्यांगजनों को प्रेरित करने जिले में सोमवार से सुगम सप्ताह मनाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत सोमवार 22 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे भंवरताल उद्यान में दिव्यांग आग्रह पत्र के आयोजन से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर छवि भारद्वाज के मार्गदर्शन में पूरे एक सप्ताह तक विविध आयोजनों के माध्यम से दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके साथ ही क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जा रहा है।

विधानसभा निर्वाचन-2018 की नोडल अधिकारी और जिला पंचायत की सीईओ हर्षिका सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों की निर्वाचन में सहभागिता बढ़ाने सुगम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। 22 अक्टूबर को  दिव्यांग आग्रह पत्र का आयोजन भंवरताल उद्यान में आयोजित किया जाएगा जबकि सुगम सप्ताह के दूसरे दिन अंधमूक विद्यायल की ई लाइब्रेरी में वीक्यू क्विज़ का आयोजन होगा।

हर्षिका सिंह ने बताया कि सुगम सप्ताह के अंतर्गत 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में लाइट ऑफ स्वीप का आयोजन किया जाएगा जबकि 25 अक्टूबर को राज्य विज्ञान संस्थान में दिव्यांग संवाद का आयोजन होगा। इसी तरह 26 अक्टूबर को बोट पर वोट की पाठशाला लगाई जाएगी और  सुगम सप्ताह के समापन अवसर पर 27 अक्टूबर को रानीताल स्टेडियम में दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन की नोडल अधिकारी हर्षिका सिंह ने जि़ले में निवासरत सभी दिव्यांगजनों से सुगम सप्ताह में उत्साह के साथ सम्मिलित होकर मतदान का संकल्प लेने की अपील की है।

इस संबंध में नोडल अधिकारी का कहना है कि दिव्यांग भी शतप्रतिशत मतदान करें, इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा रही हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए तमाम दिशा निर्देशों का पालन कराया जाए। प्रतियोगिताओं के जरिए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही प्रयास किए जाएंगे कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Created On :   21 Oct 2018 6:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story