- Home
- /
- आमजन को जागरूक करने विश्व एड्स दिवस...
आमजन को जागरूक करने विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

डिजिटल डेस्क पन्ना। विश्व एड्स दिवस 01 दिसम्बर 2022 को आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली एवं जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय एवं डॉ. प्रीतेश सिंह ठाकुर, नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पन्ना एवं डॉ. डी.पी. प्रजापति द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली एवं जागरूकता रथ शहर की मुख्य मार्गों से होते हुये जिला प्रशिक्षण केन्द्र में समाप्त हुई। इस रैली में एचआईव्ही /एड्स एवं सिफलिस के विषय में फैली भ्रांतियों को दूर कर अपना एचआईव्ही स्टेटस जानने हेतु प्रेरित किया गया एवं एड्स के फैलने के मुख्य कारण असुरक्षित यौन संम्बंध, संदूषित रक्त उत्पाद, संक्रमित सुई एवं संक्रमित गर्भवती मॉ से बच्चे में फैलता है, जिसमें बचाव संभव है। रैली कार्यक्रम एवं जागरूकता रथ संचालन में प्रमुख योगदान डॉ. संजय अहिरवार, डीसीएम राजेश तिवारी, एपीएम अखिलेश श्रीवास, परामर्शदाता, श्रीमति राशि पाण्डेय, डिप्टी एमईआईओयू, अनिल सिंह महदेले एमएण्डई, जिला आईसीटीसी सुपरवाईजर एवं जिला चिकित्सालय से आईसीटीसी स्टॉफ उपस्थित रहा। रैली के आयोजन में बैष्णव माता नसिंग महाविद्यालय पन्ना के छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
Created On :   2 Dec 2022 5:41 PM IST